खरगोन News: SP को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और हिंसा की घटना के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने आज जिले के कसरावद से गिरफ्तार किया है।

13 दिन के बाद पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। आरोपी मोहसिन घटना के बाद से फरार था।

रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई पथराव और आगजनी की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने अपने गनमैन के साथ पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी को संजय नगर के त्रिवेणी चौक पर उपद्रव के दौरान आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने एसपी को पैर पर गोली मार दी थी।

डीआईजी तिलक सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया है। अब आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी।

विवेचना में अगर तथ्य सामने आया कि आरोपी को संरक्षण दिया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

गौरतलब है कि गिलदार सोलंकी की शिकायत पर कोतवाली थाने में आरोपी प्रकरण दर्ज किया गया था। हालाँकि हिंसा के दौरान तलवार चलाने वाला इरफान अभी फरार है। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी, प्रभारी एसपी रोहित काशवानी और आईपीएस अंकित जायसवाल मौजूद थे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, तिलक सिंह (डीआईजी, खरगोन)-