Labour Died: फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मजदूरों ने किया काम बंद

296
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Labour Died: फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मजदूरों ने किया काम बंद

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 

भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड की पाइप फैक्ट्री में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात काम करते वक्त मशीन की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। मशीन की चपेट में आने से घायल मजदूर को आनन फानन में ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जसरथ जाटव नाम का 30 वर्षीय मृतक मजदूर कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम कर रहा था। वह मुरैना के बागचीनी का रहने वाला बताया जा रहा है। 30 वर्षीय जसरथ जाटव फैक्ट्री में काम करते वक्त हादसे का शिकार हो गया।

IMG 20240309 WA0036

साथी मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत की जानकारी जैसे ही अन्य वर्कर को लगी तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने काम बंद कर दिया और वह मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ ही मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़ गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी सूर्या फैक्ट्री पर पहुंच गया है। फिलहाल मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर मैनेजमेंट से मजदूरों की बातचीत जारी है।