दूध डेरी से बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध और मिलावटी दूध तैयार करने का सामान जप्त

643

 

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूध बनाने की डेरी से बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध और मिलावटी दूध तैयार करने का सामान जप्त किया है।

एसपी के निर्देशन में डीएसपी हेडक्वार्टर एवं सीएसटी एवं पुलिस टीम के साथ मिलकर फूड विभाग द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जब्त सामान से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध तैयार किया जाता होगा।

दरअसल चंबल अंचल के भिंड और मुरैना जिलों में बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने का कारोबार किया जाता है। आए दिन यहां पर छापामार कार्रवाई होती रहती हैं, लेकिन मिलावट खोर फिर भी बाज नहीं आते। कड़े कानूनों के अभाव में वह लगातार मिलावटखोरी को अंजाम देते रहते हैं। मिलावटी दूध पीने से कई तरह की बीमारियां लोगों में पनप रही हैं।
इसी मिलावट खोरी को रोकने के लिए भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर रविवार को अंजाम दिया गया। जिसमें देहात थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में देवेंद्र नरवरिया के दो लड़कों सर्वेश एवं संतोष नरवरिया द्वारा संचालित की जा रही डेरी पर डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह, सीएसपी आनंद राय, देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव के नेतृत्व में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की।

देखिये वीडियो-

 

जिसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध एवं मिलावटी दूध तैयार करने का सामान जप्त किया गया है। जब्त सामान में मिलावटी दूध 5000 लीटर लगभग, 300 kg क्रीम, 100 kg मिलावटी घी, 31 टीन पाम आयल, 6 कट्टे माल्टोस पाउडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू जैसा पदार्थ, 1 पिक अप लोडेड वाहन और 1 टैम्पू वाहन शामिल है। खाद्य विभाग द्वारा मिलावटी दूध सहित सभी सामानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा भी मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रामबाबू यादव (देहात थाना प्रभारी)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, रीना बंसल (खाद्य अधिकारी)-