Biggest Bracelet: रक्षाबंधन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई विश्व की सबसे बड़ी राखी
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिण्ड। रक्षाबंधन के त्योहार पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में राखी का एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया है। यहां पर 340 मीटर लंबी राखी बनाकर सांकेतिक तौर पर बांधी गई है। इसके बाद इस राखी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कर लिया गया है और इसका सर्टिफिकेट भी राखी बनवाने वाले भाजपा नेता अशोक भारद्वाज को दिया गया है। यही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ लंदन आदि के द्वारा भी इस राखी को विश्व की सबसे लंबी और बड़ी राखी के रूप में दर्ज किया गया है। राखी बनाने में लगभग 1 महीने का समय लगा।
वैसे तो कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते रहते हैं, लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार पर चंबल के भिण्ड में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। जो केवल क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत और विश्व के सनातन प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है। मध्य प्रदेश में चंबल घाटी के बीच स्थित भिंड जिला यूं तो बागियों और डकैतों के लिए प्रसिद्ध था। लेकिन अब यहां बदलाव की बयार इस कदर बह रही है कि विश्व में पटल में भारत का नाम बागियों डकैतों के लिए नहीं बल्कि अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए जाना जाएगा। जिस पर पूरे विश्व को खासकर सनातन प्रेमियों को गर्व होगा।
जी हां मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव में विश्व की सबसे बड़ी लंबी राखी बांधी गई है। यह राखी 340 मीटर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मापी गई है। अभी तक जो राखी का रिकॉर्ड था वह लगभग 808 फीट का था लेकिन भिंड में यह लगभग 11 सौ 15 फीट की राखी बनी है। बाकायदा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि द्वारा राखी निर्माता अशोक भारद्वाज और उनके गुरु दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज को सर्टिफिकेट दिया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ ही ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन आदि द्वारा भी विश्व की सबसे लंबी राखी का प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके साथ ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भी एंट्री को भेजा गया है।
राखी बनवाने वाले भाजपा नेता अशोक भारद्वाज का कहना है की वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा लाडली बहन योजना चलाई जा रही है। इसी दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हुए विचार विमर्श कर रहे थे कि इस रक्षाबंधन को ऐसा क्या कार्य किया जाए जिससे वह बहनों और भाइयों के बीच यादगार बन जाए। ऐसे में ख्याल आया कि रक्षाबंधन के अवसर पर सबसे बड़ी राखी तैयार करवाई जा सकती है। जिसके बाद गूगल पर सर्च किया गया तो विश्व की सबसे बड़ी और लंबी राखी 808 फुट की निकली। फिर क्या था सभी कार्यकर्ता भाजपा नेता अशोक भारद्वाज के सानिध्य में राखी बनवाने में जुट गए। कोटा, दिल्ली और ग्वालियर से आए कारीगरों द्वारा राखी का निर्माण किया गया। जो की लगभग 1115 फुट की बनाई गई, जबकि राखी के बीच का डायमीटर 25 फीट का था। इसके साथ ही 15, 10, 5 और 2-2 फीट के अलग-अलग फूल भी बनाए गए थे। अपने पैरामीटर की तमाम जांच के बाद अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उपलब्धि को अपनी बुक में दर्ज किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र की बहनों द्वारा भी अपने भाई अशोक भारद्वाज की कलाई पर राखी बांधी गई। इसके बाद इन बहनों को साड़ी देकर विदा किया गया।
सभी वर्ल्ड बुक्स प्रतिनिधियों द्वारा मीडिया को इसके बारे में ब्रीफ जानकारी भी दी गई है।
बाइट- विश्वनाथ, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतिनिधि
बाइट- प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता, को-एडिटर ऑफ OMG बुक ऑफ रिकार्ड्स
बाइट- नवनीत, बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन प्रतिनिधि
बाइट- प्रतिनिधि, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स