Leaking Into Dam : कारम डैम का रिसाव बढ़ा, प्रशासन के 11 गांव खाली करने के निर्देश

रिसन को सुधारने के कल किए प्रयास सफल नहीं हुए

2497

Leaking Into Dam : कारम डैम का रिसाव बढ़ा, प्रशासन के 11 गांव खाली करने के निर्देश

Dhar : कल से शुरू हुए कारम डैम के रिसाव में पानी बढ़ गया है। रिसाव को कम करने के कल किए गए सारे प्रयास विफल हो गए। आज सुबह से डैम के रिसाव में न सिर्फ बढ़ोतरी हुई, बल्कि बांध की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया। अब बांध की रिसन को पूरी तरह सुधारने की संभावना भी कम है।

प्रशासनिक अमला बांध स्थल पर पहुंच चुका है। आसपास लगने वाले 11 गांवों में मुनादी करवाई जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि बांध से प्रभावित 11 गांवों को तत्काल खाली करवाकर यहां से ग्रामीणों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

प्रशासन ने कहा कि और जो भी संभव होगा, सारे प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली है।

इन गांव को खाली कराने के निर्देश

कोढिदा, भारूढपुरा, इमलीपुरा, भाजरवो, दुगनी, डेहरिया, सिमराली, सिरसौदिया, दहिसर, लसनगांव और हनुमंतया। प्रशासन ने इन गांव से ग्रामीणों को हटाने का काम शुरू कर दिया।