Lesson to Goon : गुंडे को उसी के अंदाज में सबक, माफ़ी मंगवाई और पोंछा लगवाया

सिटी बस के ड्राइवर को चाकू दिखाकर पैसे मांगने का नतीजा

570

इंदौर। सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू से धमकाने वाले गुंडे को पुलिस ने उसी अंदाज में सबक सिखाया। जिस हाथ में उसने चाकू रखा था उसे तोड़ दिया। जिस बस में रंगदारी की थी, उसमें पोछा लगवाकर सफाई करवायी। गुंडे ने बस यात्रियों और चालक-परिचालक से माफी भी मांगी।

सिटी बस में हुई घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया था। आरोपित के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया है। ये घटना खजराना गणेश मंदिर के पास की है।

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रिक बस चालक दीपक रमेश शर्मा (जूनी इंदौर) की शिकायत पर दो बदमाशों अंकित (मित्र बंधु नगर) और अतुल (बंगाली कॉलोनी) के खिलाफ बदतमीजी का मामला दर्ज किया था। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह बस में सवार हो रहा था।

आरोपी ने ओवरटेक कर बस को रोका और मैजिक अड़ा दिया। आरोपित ने मैजिक में गैस भरने के नाम पर 500 रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने चाकू निकाल दीपक के गले पर रख दिया।

इस मामले में पुलिस ने सिटी बस से ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और गिरकर घायल हो गया। टीआई के मुताबिक अंकित पुत्र अनिल निवासी मित्र बंधु नगर और अतुल पुत्र मधुकर निवासी बंगाली कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसी बस में ले जाया गया जिसमें रंगदारी की गई थी। आरोपित ने चालक दीपक से माफी मांगी और बस में बैठे यात्रियों से माफी मांगी।