Lokayukt Trap: CMC Centre का Manager रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

999

बड़वानी आधार कार्ड बनाने की आईडी देने के लिए रिश्वत लेते हुए CMC Centre का Manager को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। फरियादी से 20 हजार रुपये मांगे गए थे। इसमें से 10 हजार की पहली किश्त देते समय लोकायुक्त ने पकड़ा।

बड़वानी: इंदौर लोकायुक्त टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बड़वानी सेंटर के मैनेजर मोहसिन खान को फरियादी अंबाराम सस्ते से पाटी बीईओ कार्यालय में आधार कार्ड बनाने की आईडी देने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार आरोपी द्वारा 20 हजार की रिश्वत आधार कार्ड आईडी बनाने के नाम पर मांगी गई थी जिस की पहली किस्त ₹10000 देना तय किया गया था और आज फरियादी द्वारा सीएससी कार्यालय मधुबन कालोनी में आरोपी को ₹10 हज़ार की रिश्वत देते समय लोकायुक्त पुलिस ने मोहसिन खान को रंगे हाथों पकड़ा।

सीएससी सेंटर सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम के तहत आधार के वेंडर होते हैं और यह आधार कार्ड सेंटर के सुपरवाइजर आदि का कार्य भी करते हैं। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं:

– अम्बाराम सस्ते (फरियादी)

– प्रवीण बघेल (लोकायुक्त डीएसपी)