Lokayukta Caught Patwari : लोकायुक्त ने पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

2551

Lokayukta Caught Patwari : लोकायुक्त ने पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

जमीन की पावती बनवाने के बदले 10 हजार रिश्वत मांगी, पहली किस्त के 7 हजार लिए!

Chindwada : लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने फरियादी से जमीन की पावती बनवाने के बदले रिश्वत की राशि मांगी थी। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जबलपुर लोकायुक्त को फरियादी गुलफाम अंसारी ने लिखित शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि उसकी बहन के नाम से चिकली कला में 9 हजार फीट जमीन खरीदी थी। जिसकी पावती बनवाना था, इसके एवज में पटवारी कमल गढेवाल द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। फरियादी के मुताबिक, पटवारी ने 10 हजार की घूस मांगी, लेकिन पूरे पैसे नहीं होने के कारण 7 हजार रुपए देना तय हुआ। जबकि, तीन हजार बाद में देने की बात हुई थी।

लोकायुक्त ने मामले की जांच के बाद आरोपों को सही पाया और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।

योजना अनुसार बुधवार को फरियादी रिश्वत के 7 हजार रुपए लेकर परासिया तहसील परिसर में पटवारी के पास पहुंचा। यहां जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे लिए लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वत लेने के बाद पटवारी का हाथ धुलवाया, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। आरोपी के कब्जे से कैश जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।