Lokayukta Caught Taking Bribe : रिश्वत की पहली क़िस्त 10 हजार लेते बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर पकड़ाया!

विद्युत चोरी के प्रकरण में राहत दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी!

519
Lokayukta Caught Taking Bribe

Lokayukta Caught Taking Bribe : रिश्वत की पहली क़िस्त 10 हजार लेते बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर पकड़ाया!

Jabalpur : बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने किसान से घूस की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने बताया कि आवेदक किसान केदार पटेल जिला नरसिंहपुर को विद्युत चोरी के प्रकरण में राहत दिलाने के नाम पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नरसिंहपुर ग्रामीण में पदस्थ जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह ने 20 हजार की मांग की थी। आरोपी जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह आज 29 मई को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में घूस की पहली किस्त 10 हजार की राशि किसान से ले रहा था। जैसे ही जूनियर इंजीनियर ने घूस की रकम ली, पहले से वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने जूनियर इंजीनियर को पकड़ लिया।

लोकयुक्त की टीम ने बताया कि आवेदक के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन को 18 मई को ग्रामीण क्षेत्र विद्युत मंडल से जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह द्वारा करीब सुबह 5:30 बजे अपने स्टाफ के साथ आवेदक के खेत पर जाकर मीटर को डायरेक्ट करके उसका ऑनलाइन चोरी का केस बना दिया। उस केस को रफा दफा करने एवं डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना न करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपी को कार्यालय में ही गिरफ्तार किया गया।

ट्रैप की इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्यों ने जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ कर प्रकरण बनाया।

बलात्कारी ने नाबालिग से की हैवानियत, 24 घंटे के अंदर हुआ पुलिस की गोली का शिकार