Loksabha Elections 2024: जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में रहेगा हेलीकॉप्टर!

282

Loksabha Elections 2024: जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में रहेगा हेलीकॉप्टर!

भोपाल:लोकसभा चुनाव के दौरान बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों/ सुरक्षाबलों को गंभीर बीमारी या दुघर्टना होने पर विशेषज्ञ सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने के लिये एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा।  मतदान दल के साथ जरूरी दवाइयों के साथ एक मेडिकल किट भी रखवाया जाएगा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओआरएस आदि जरूरी दवाइयाँ किट में रहेगी। मतदान कर्मियों के बीमार होने पर हरसंभव इलाज नजदीकी अस्पताल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

*हर मतदान केन्द्र में पेयजल की व्यवस्था*
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राजन ने लोकसभा चुनाव के सभी रिटर्निग आफिसर से कहा है कि  सभी मतदान केन्द्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मतदान और मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। सड़कों में बिजली के तार नहीं झूलने चाहिए। निर्वाचन संबंधी फार्म एवं पुस्तकों का मुद्रण समय-सीमा में किया जाए। लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग मतदान केन्द्रों तक के पहुँच मार्ग की मरम्मत आदि का कार्य समय-सीमा में कराएं।