Mandsaur MP – लो अब कोविड दोनों डोज़ वालों को शराब में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी

आबकारी अधिकारी ने दिये आदेश , विधायक ने अनुचित बता कर आपत्ति की

685

मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर

मंदसौर । जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान द्वारा मंगलवार को जारी आदेश चर्चा में है । क्योंकि जिले के विधायक मल्हारगढ़ जगदीश देवड़ा प्रदेश के आबकारी मंत्री भी हैं ।
आबकारी अधिकारी ने कहा है कि मंदसौर नगर की तीन शासकीय मदिरा दुकानों पर कोविड के दोनों डोज़ लगाने वालों को शराब क्रय करने वालों को हर खरीद पर दस प्रतिशत छूट मिलेगी । यह छुट देशी मदिरा दुकान सीतामउ फाटक, भुनियाखेडी, पुराना बसस्टेण्ड पर प्राप्त होगी । आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था बुधवार सुबह से लागू होगी ।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भूनिया खेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु मंदसौर नगर की देशी मदिरा दुकान सीतामउ फाटक, भुनियाखेडी, नेहरू बसस्टेण्ड के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाने वाले केम्प मे आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रयोग के तौर पर लायसेंसी द्वारा ” कोविड वैक्सीन के दोनो डोज काप्रमाण पत्र लाने वाले उपभोक्ताओं को मदिरा खरीदी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2021 11 23 at 10.10.26 PM

आबकारी अधिकारी द्वारा तीन शराब ठेके पर तीन इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी निर्देशित की है ।
यह भी कहा गया है कि शराब छूट में किसी प्रकार का दुरूपयोग नहीं हो ।

इस आदेश के जारी होते ही लोगों के संज्ञान में आया । शराब में छूट की बात होने लगी । तत्काल मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने इस आदेश पर सवाल उठाया है । आबकारी अधिकारी के निर्णय को शासन का ऐसा कोई होना नहीं कहा है ।

विधायक श्री सिसौदिया ने कहा यह नवाचार शराब के लिए सेवन करने वालों और नहीं सेवन करने वालों को आकर्षित करेगा जो उचित नहीं है ।

राज्य सरकार विचार कर रही है कि गौमाता के संरक्षण के लिए शराब पर गौ टेक्स प्रभावशील करें इधर शराब प्रोत्साहन के लिए जिले में अधिकारी द्वारा शराब खरीद पर छूट का निर्णय किया है । वापस लिया जाना चाहिए ।
विधायक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर भी तर्क के साथ बात साझा की है ।

अब सवाल है कि विधायक के तर्क और गंभीर मुद्दे पर आबकारी विभाग ध्यान देता है या बुधवार सुबह से शराब खरीद पर लोगों को छूट का लाभ मिलने लगेगा ?