मंदसौर MP – जिले के गरोठ विधानसभा के 22 गांवों में पेयजल के लिए 13 करोड़ की मंजूरी

492

मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले में मंगलवार का दिन सौगातें लेकर आया । केबिनेट की मीटिंग में 279 करोड़ रुपये जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित शासकिय मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु मंजूर हुए वहीं जिले के गरोठ – भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों के लिए 13 करोड़ रुपये की राशि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत हुए । क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार माना। आपने जानकारी देते हुए बताया कि भानपुरा तहसील के 13 एवं गरोठ तहसील के 9 गांवों के लिए जल जीवन मिशन योजना की मंजूरी मिली है । शीघ्र कार्य आरम्भ होगा ।

श्री धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया
विधानसभा के हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना जारी है और
10 गांव में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर है , इसमें खर्च होगी 3 करोड़ 37 लाख की राशि । 14 अन्य गांवों के लिए प्रस्ताव बना कर भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे ।श्री धाकड़ ने बताया कि प्रदेश के सवा करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर तक शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री जी ने लिया है ।

Also Read: इंदौर में अचानक हुई BJP की उच्च स्तरीय गोपनीय बैठक के मायने समझिए! 

मुख्यमंत्री के संकल्प को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव क्षमता से पूर्ण करने में जुटे हैं , अब तक प्रदेश के 40 लाख से अधिक परिवारों तक घरेलू नल जल योजना का लाभ दिया है ।
श्री धाकड़ को विश्वास है कि क्षेत्र की अन्य लंबित मांगें भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शीघ्र पुर्ण करेंगे ।