Mandsaur News: मंदसौर लोकसभा के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, 29 अप्रैल तक नाम वापसी होगी

Mandsaur News: मंदसौर लोकसभा के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, 29 अप्रैल तक नाम वापसी होगी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र मंदसौर-नीमच-जावरा में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए भाजपा कांग्रेस बसपा उम्मीदवार समेत कुल दस दावेदारों ने अवधि समाप्ति के पहले अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

अब 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जासकेंगे उसके बाद स्थिति साफ़ होगी। वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के मध्य रहना है, बसपा ने भी नामांकन प्रस्तुत किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दिलीप सिंह गुर्जर नंदकिशोर पटेल (दोनों कांग्रेस) सुधीर गुप्ता (भाजपा) कन्हैयालाल मालवीय (बसपा) सईद अहमद, इस्माइल शकुर खां, रण विजय, अमन अग्रवाल, मुरलीधर चिचानी, सुशील जयंती लाल (सभी निर्दलीय) के नाम शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता वर्तमान में सांसद हैं ओर पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा का कोई डमी उम्मीदवार नहीं है जबकि कांग्रेस ने सावधानी बरतते हुए संसदीय क्षेत्र नीमच के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पटेल द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के खजुराहो और गुजरात के सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी मामले में हुई गड़बड़ी के करण यह ध्यान रखा गया है।

नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनावी चिन्ह आवंटित होंगे।

मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र में 11 मई तक चुनावी प्रचार अंतिम होगा और 13 मई अंतिम चरण में मतदान होना है।

राजनीतिक दल और प्रशासन व पुलिस चुनावी तैयारियों ओर व्यवस्था में जुट गए हैं।