Mandsaur News -मुख्यमंत्री मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दो दिन – भाजपा की सरगर्मी तेज़

प्रशासन भी हरक़त में जुटा

404
40 Star Campaigner For BJP
40 Star Campaigner For BJP

Mandsaur News -मुख्यमंत्री मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दो दिन – भाजपा की सरगर्मी तेज़

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा ने फ़ोकस चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर कर दिया है । इस कड़ी में मंदसौर नीमच जावरा की संसदीय सीट पर मंगलवार और बुधवार दो दिन रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ।

भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के मुताबिक खरगोन धार क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं के तुरंत बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव मंगलवार शाम नीमच जिले के मनासा पहुंच कर रोड़ शो करेंगे , भादवा माताजी दर्शन कर जनता से रूबरू होंगे नीमच में रोड़ शो जनता से संवाद करते हुए रात्रि विश्राम मंदसौर के निजी रिसोर्ट नक्षत्र गार्डन में करेंगे ।

 

बुधवार प्रातः भाजपा संगठन , कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे बाद में शामगढ़ भानपुरा की जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ।

मुख्यमंत्री के इस प्रवास को राजनीतिक रूप से मंदसौर संसदीय क्षेत्र के महत्व को भाजपा रेखांकित कर रही है । मुख्यमंत्री के इस प्रवास में क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , विधायकगण हरदीपसिंह डंग , दिलीप सिंह परिहार , ओमप्रकाश सखलेचा , अनिरुद्ध माधव मारू , डॉ राजेंद्र पांडेय , चंदरसिंह सिसोदिया

के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष मंदसौर नानालाल अटोलिया , नीमच के पवन पाटीदार , कैलाश चावला , राजेंद्र सुराणा राधेश्याम पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार , उपाध्यक्ष मनुप्रिया बिनीत यादव बजरंग पुरोहित , देवीलाल धाकड़ , यशपालसिंह सिसोदिया , मदनलाल राठौड़ , निर्मला गुप्ता , रमादेवी गुर्जर आदि वरिष्ठ नेता साथ रहेंगे ।

भाजपा संगठन स्तर पर लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता के पक्ष में मुख्यमंत्री के इस दो दिवसीय सधन चुनावी दौरे को वातावरण जीत में परिवर्तित करना चाहती है ।

बूथ स्तर तक ओर पन्ना प्रमुख लेवल तक घर घर पर्ची पहुंचाने में जुट गई है

मतदान 13 मई को होना है और चुनाव प्रचार 11 शाम तक रहेगा ।

 

मांग संगठन स्तर पर यह जानकारी में आई थी कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा , रोड़ शो संसदीय क्षेत्र में हो , पर अभी हरी झंडी नहीं मिल पाई है । क्योंकि मंगलवार को सिंधिया शिवराज के क्षेत्र में मतदान चल रहा है । और सिंधिया की मातुश्री दिल्ली एम्स में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं । ऐसे में कठिन प्रतीत होता है ।

सोमवार को भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने मंदसौर मल्हारगढ़ की बैठक की अब मंगलवार बुधवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र में रहेंगे ।

भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती । 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता पोने चार लाख मतों के अंतर से विजयी हुए थे भाजपा 2024 में यह जीत के अंतर को पक्ष में बढ़ाने को प्रयत्नशील है ।

मुख्यमंत्री के दो दिवसीय मंदसौर नीमच के प्रवास पर प्रशासन और पुलिस भी व्यवस्था जुटाने सुरक्षा पुख्ता करने में जुट गया है । दोनों जिले के कलेक्टर एस पी व वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम के अनुसार तैनाती सूचिबद्ध की है । मौके पर पहुंच कर जानकारी भी ली है ।