Mandsaur News – विकास के साथ गुणवत्ता और स्थायित्व ही विश्वास दिलाता है -विधायक श्री सिसोदिया 

उत्पादन के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन महत्वपूर्ण - डायरेक्टर राज फेफर

592

Mandsaur News – विकास के साथ गुणवत्ता और स्थायित्व ही विश्वास दिलाता है -विधायक श्री सिसोदिया 

मंदसौर में मोटो गैलेरी का शुभारंभ

मंदसौर से सुरेश भावसार की रिपोर्ट

मंदसौर । नगर में बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल लेवल के टाईल्स प्रॉडक्ट मोटो टाईल्स की सबसे बड़ी डिसप्ले गैलेरी होम डेकॉर का शुभारंभ वरिष्ठ विधायक

यशपालसिंह सिसोदिया , सकल जैन समाज अध्यक्ष एवं उद्योगपति प्रदीप कीमती , जनपरिषद अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल , दशपुर मंडी व्यवसायी प्रहलाद काबरा एवं गणमान्य जनों ने किया ।

IMG 20230903 WA0062

अफ़ीम गोदाम रोड़ एवं मालगोदाम रोड़ कॉर्नर स्थित होम डेकॉर टाईल्स गैलेरी अपनी तरह की मोटो कम्पनी की सबसे बड़ी डिसप्ले गैलेरी है ।

शुभारंभ अवसर पर मोरबी गुजरात की इंटरनेशनल टाईल्स निर्माता कम्पनी मोटो ग्रुप डायरेक्टर श्री राज फेफर अपनी टीम के साथ विशेष रूप से मंदसौर आये ।

 

इस मौके पर मोटो कम्पनी मोरबी के महाप्रबंधक नीरव शीलू ने बताया कि

मंदसौर नीमच एवं आसपास के क्षेत्र की मांग पर यह अत्याधुनिक डिसप्ले गैलेरी आरम्भ की है । चार हजार वर्गफीट की यह डिसप्ले गैलेरी प्रदेश में सबसे बड़ी और सुविधा जनक है ।

इंदौर , भोपाल , जबलपुर के बाद मंदसौर में गैलेरी शुरू की है ।

IMG 20230903 WA0061

कम्पनी डायरेक्टर श्री राज ने जानकारी दी कि यूं तो 2004 से मात्र 12 हजार वर्ग मीटर प्रतिदिन टाईल्स निर्माण के साथ काम शुरू किया था , गुणवत्तापूर्ण क्वालिटी के चलते 2022 – 23 में भारत के सभी प्रान्तों के साथ विश्व के 36 देशों में सप्लाई की जारही है । वर्तमान में प्रतिदिन एक लाख वर्ग मीटर से अधिक टाईल्स निर्माण होरहा है ।

इटली की एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर दक्ष कारीगरों द्वारा विभिन्न आकार प्रकार की टाईल्स बनाई जारही है ।

IMG 20230903 WA0060

शुभारंभ करते हुए विधायक श्री सिसोदिया ने बधाई दी और कहा कि

विकास तो हुआ है आज भारत चंद्रमा पर है , सूर्य मिशन शुरू होगया है यह उपलब्धि है ।

विधायक ने इस विकास का रूपांतरण हर क्षेत्र में हुआ अब इसमें गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाने का दायित्व निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर का होता है ।

आज सेल्स के साथ सर्विसेज बहुत अहम है ।

गुजरात में मोरबी ग्लेज्ड टाईल्स निर्माण में विश्व प्रसिद्ध है अब यह नये आकार प्रकार में प्रदेश व मंदसौर में उपलब्ध होगी ।

सकल जैन समाज अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्री कीमती ने कहा मोटो टाईल्स इटालियन तकनीक और फ्लेक्सिबल बॉडी के साथ छोटे शहरों में उपलब्ध होना इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नए आयाम देगा । मांग पर हर साइज़ की टाईल्स उपलब्ध होगी ।

 

मोटो कम्पनी सीनियर मैनेजर स्टेट भारत भूषण यादव एवं होम डेकॉर संचालक अरिहंत भंडारी ने बताया कि इटालियन टेक्नोलॉजी में डिजिटल प्रिंटिंग , रोटोकलर , सिकवेन्सर सिस्टम का उपयोग करते हुए पोर्सिलेन स्लैब , स्लिप टाईल्स , वाल टाईल्स सहित विभिन्न तरह की विभिन्न आकार की फ्लेक्सिबल बॉडी टाईल्स बनाई जाकर यहां उपलब्ध है

भविष्य की मनभावन सतह का ध्येय लेकर मोटो कम्पनी सेवा कर रही है ।

 

इस मौके पर जनपरिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , हाऊसिंग बोर्ड अधिकारी रिपुदमन सिंह चंद्रावत , डॉ प्रदीप चेलावत , डॉ गोविंद छापरवाल ,रोटरी चैयरमैन दिनेश रांका , राजस्व अधिकारी सौरभ भार्गव , आदित्य स्कूल डायरेक्टर आदित्य पाटिल , युवा नेता कपिल नाहटा , शैलेन्द्र भंडारी , रोटरी सचिव भूपेंद्र सोनी , विजय अग्निहोत्री , पूर्व पार्षद सुरेश भावसार , शरद गांधी अशोक उकावत सहित गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

आरम्भ में दीप प्रज्वलित कर भगवान महावीर को स्मरण किया । परिवार के अग्रज स्व रूपचंद मोगरा , डॉ आनंदीलाल मोगरा के मार्गदर्शन को याद किया ।

होम डेकॉर की ओर से भंवरलाल भंडारी , नितेश एवं अरिहंत भंडारी , रितेश भंडारी , संदीप जी आदि ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।