Mandsaur News – कुमारी दीप्ति बिखरते परिवार का सहारा बनी

झूमर बनाकर जुटा रही अर्थ - दे रही प्रेरणा

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के ग्राम रलायता आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिका दीप्ति अपने घर की दीप्ति बनी हुई है|

स्वयं पढ़ने के साथ वे अपने भाई को भी उच्च शिक्षा देकर योग्य बनाना चाहती हैं।

दीप्ति उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के आर्ट्स विषय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हैं पिछले वर्ष कोविड के दौरान पिता की मृत्यु हो गई तो महिला बाल विकास विभाग एवं गनेडिवाल पारमार्थिक ट्रस्ट ने भी मदद का हाथ बढ़ाया।

पिता का साया उठ जाने और परिवार व घर की आर्थिक परिस्थितियां डगमगाने लगी। चिंता में कुछ सूझ नहीं रहा तभी, एक दिन दीप्ति ने एक यूट्यूब पर वीडियो देखा जिसमें मैक्रोन की डोरी से झूमर बनाना दिखाया गया था।

दीप्ति ने प्रयास कर घर में कोशिश की और एक झूमर बनाया उसे फ़ोटो सहित सोशल मीडिया पर अपनी मौसी को भेजा।

दीप्ति के मौसाजी मार्बल फैक्ट्री पर काम करते हैं। उन्होंने भी दीप्ति का बनाया मेक्रोन डोर का झूमर शेयर किया तो फैक्ट्री से ही झूमर बनाने का ऑर्डर दीप्ति को मिला।

WhatsApp Image 2022 05 05 at 7.38.30 PM 1

धीरे-धीरे डिमांड के शुरुआती सफर में सोशल मीडिया के माध्यम से धीरे-धीरे दीप्ति के झूमर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए तो और भी लोगों ने डिमांड की।

दो माह में शुरू हुए झूमर निर्माण की यात्रा में कुमारी दीप्ति ने झूमर तैयार कर नीमच में सोशल मीडिया के माध्यम से विक्रय किए।

वर्तमान में पढ़ाई के साथ दीप्ति सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स भी कर रही हैं।

कुमारी दीप्ति ने बताया कि शुरूआत में झूमर ही बना रही थी। अब मांग पर मेक्रोन डोर से अन्य स्वरूप में निर्माण श्रृंखला कर रही हैं। गणेश, हनुमान, स्वागत और स्वस्तिक चिन्ह, दीवारों पर विभिन्न रंगों की डोर से बनी आकृतियां सजा रही हैं।
उसका भी मुझे अच्छा प्रतिसाद और प्रोत्साहन मिल रहा है। यू ट्यूब पर भी सीख रही हूं और अपनी कला को साझा भी कर रही हूं।

WhatsApp Image 2022 05 05 at 7.38.30 PM 2

महिला बाल विकास अधिकारी श्री जैन ने कुमारी दीप्ति की जीवटता की सराहना की।

महिला बाल विकास विभाग इस लाडली लक्ष्मी के जज्बे को सलाम करता है जिसने पिता की मौत के बाद अपने बिखरते परिवार को न सिर्फ सहारा दिया बल्कि अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए है।

विभाग की पर्यवेक्षक एवं सक्रिय महिला नेत्री श्रीमती ज्योति नवहाल बताती हैं कि दीप्ति में नैसर्गिक प्रतिभा है। वह किसी भी कला को शीघ्र समझ लेती है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शिवकन्या चौधरी कहती हैं ऐसी बेटियां परिवार की ही नहीं पूरे गांव की लाडली होती हैं।

WhatsApp Image 2022 05 05 at 7.38.31 PM

कुमारी दीप्ति को लाडली लक्ष्‍मी योजना में पढ़ाई के लिए लाभ मिल रहा है। इस के लिए कुमारी दीप्ति ने मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद दिया है और लाड़ली लक्ष्मी योजना को बालिकाओं के लिए बहुत बड़ा सम्बल बताया है।

कुमारी दीप्ति स्वयं पढ़ाई करते हुए आत्मनिर्भर बनना चाहती है। वहीं यह मिथक भी झुठलाना चाहती है कि बेटियां कुछ नहीं कर सकती।

उन्हें विश्वास है कि परिवार को मदद करते हुए अपने भाई को उच्च शिक्षा दिलाने में कसर नहीं रखेंगी।

उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार रत्नावत ने भी कुमारी दीप्ति की सक्रियता और गतिविधियों की प्रशंसा की। पढ़ाई में भी अच्छे अंक प्राप्त कर रही है।

अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बन रही है। उसमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है।