Mandsaur News – नगर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने 13 मई को मतदान करने की सामुहिक अपील की और शपथ ली

Mandsaur News – नगर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने 13 मई को मतदान करने की सामुहिक अपील की और शपथ ली

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई मंदसौर के आव्हान पर नगर के प्रमुख संधि स्थल गांधी चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे नगर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं जनपरिषद, सार्थक, मानव अधिकार आयोगमित्र, लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, जिला धार्मिक उत्सव समिति, हिंदी साहित्य सम्मेलन, भारत विकास परिषद, समरसता मंच, स्पीक मेंके, दशपुर रंगमंच, नटराज डांस क्लास, समग्र मालवा टैलेंट, मंदसौर मालवा मेवाड़ शार्ट फिल्म, दशपुर जागृति संगठन, पेंशनर महासंघ, पतंजलि योग संगठन के साथ ब्राह्मण सिंधी सेना एवं अन्य समाजो एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में मंदसौर जावरा नीमच संसदीय सीट पर आगामी दिनांक 13 मई को होने वाले मतदान के दिन सभी को शपथ दिलाते हुवे अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई।

समस्त संस्थाओं के सदस्य एवं प्रमुख पदाधिकारी डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, विनोद मेहता, सुभाष गुप्ता, नरेंद्र भावसार, डॉ. सौरभ तोमर, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, अजय डांगी, श्रीमती चंदा डांगी, बंसीलाल टॉक, राजाराम तंवर, अजीजउल्ला खान, नरेंद्र सिंह राणावत, अजय शर्मा, रविंद्र पांडे, दृष्टानन्द नेनवानी, हरीश दवे, गोपाल बैरागी, वर्दी चंद कुमावत, विजय अग्निहोत्री, आरती जैन, हरिशंकर शर्मा, रमेश परवाल, हरिराव जाधव, कमलेश नागदा, निरंजन भारद्वाज, अजय शर्मा, घनश्याम पोरवाल, विक्रम सिंह पुरुषोत्तम भट्ट, हस्ती सांखला, वीरेंद्र भट्ट, रूपनारायण मोदी, दिलीप काले,जीएस सिसोदिया, मोहन सिंह राजावत, रमेश चंद्र जैन, रामचंद्र चौहान, श्याम सोनी, अशोक नागदा, के के दुबे, अर्पित सेन, रमेश चंद डीडवानिया, आदि नागरिकों को जिला प्रशासन के मतदान प्रभारी नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान के समक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने 13 मई 2024 को मतदान करने की सामुहिक शपथ दिलाई।

इस अवसर पर ब्रजेश जोशी ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी अधिकार की बात करने से पहले हमें अपने कर्तव्य के बारे में सोचना चाहिए और मतदान करना चाहिए।

प्रभारी नोडल अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि दिनांक 13 मई 2024 को होने वाले मतदान हेतु जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग मतदाता हो या गर्भवती महिला, दिव्यांग के लिए मतदान करने हेतु विशेष व्यवस्था है उसी के अनुसार कार्य किया जा रहा है। आज यहां एक बात विशेष रूप से सभी को ध्यान में रखने की है कि मतदान हेतु जाने वाले मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची एवं अपना आईडी प्रूफ जरूर साथ ले जावे यह पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि दस्तावेजों में से एक दस्तावेज जरूर मतदान करने हेतु साथ में ले जावे।

सिर्फ मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं हो सकेगा अतः मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान दस्तावेज कोई भी एक मतदान हेतु जरूर साथ लेकर जावे।

डॉ बटवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश में ओर संसदीय क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है इसलिए हमें युवा मतदाताओं को मतदान हेतु मुख्य रूप से प्रेरित करना चाहिए।

नंदकिशोर राठौर ने मतदान करों मतदान करो कविता सुना कर मतदान के लिए प्रेरित किया।

संस्थाओं के प्रमुखों ने भी दिनांक 13 मई को होने वाले मतदान के लिए अपील करते हुए कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो साथ ही परिवार एवं पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु साथ में ले जाना चाहिए।

मतदान को प्रेरित करने वाले नारे, देशभक्ति के नारे भी जोर शोर से लगाये गए। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया। आभार नरेंद्र भावसार ने माना।