Mandsaur News – पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु को 3–2 से हराकर कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल खिताब जीता

सप्ताह भर चले टूर्नामेंट में देश की चुनिंदा टीमों ने हिस्सा लिया

320

Mandsaur News – पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु को 3–2 से हराकर कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल खिताब जीता

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। नगर में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खेल का रोमांच रविवार शाम खत्म होगया । कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए फाइनल के रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय मे पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु को पराजित कर कश ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया ।

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1 लाख 21 हजार रुपये की नक़द राशि व उपविजेता तमिलनाडु टीम को ट्रॉफी के साथ 71 हजार रुपये तथा मैडल्स अतिथियों ने प्रदान किये ।

इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , दिल्ली , पंजाब , तमिलनाडु सहित 12 स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया ।

विगत 6 दिवस से चल रहे स्व. जितेंद्र सिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल स्मृति “कश ट्रॉफी ” ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल तमिलनाडु और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया।

एक तरफ आत्मविश्वास से भरपूर तमिलनाडु पुलिस जिसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं खाया और वही दूसरी तरफ अपने एग्रेसिव और दूसरी टीम पर हमेशा हावी रहने वाली टीम पंजाब पुलिस दोनो ही एक दूर को पटखनी देने के लिए तैयार दिखी। दोनो ही टीमों ने शुरुआती क्षणों में बहुत ही सधे हुए खेल के साथ शुरुआत करी। तमिलनाडु को मिले पहले कॉर्नर को उसके खिलाड़ी गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए और उसी मौके से बाल छीनकर पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु के खेमे में घुसकर गोल मार कर पंजाब टीम को 1–0 से आगे कर दिया। लगभग 15 मिनट तक तमिलनाडु पुलिस पंजाब के खिलाफ गोल स्कोर करने का भरसक प्रयास करती रही लेकिन गोल नहीं कर पाई। वही पंजाब ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए एक और गोल मार कर स्कोर 2–0 कर दिया और पहले हाफ में मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली। सेकंड हाफ में तमिलनाडु ने अपने रिजर्व खिलाड़ियों को अंदर खेलने के लिए उतारा जिन्होंने बेजोड़ खेल दिखाते हुए दूसरे हाफ के शुरआती कुछ क्षणों में ही 5–5 मिनट के अंतर में 2 शानदार गोल मारते हुए स्कोर को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया और स्कोर 2–2 कर दिया । सेकंड हाफ में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी तमिलनाडु के खेल को समझ ही नही पाए और बेबस नजर आए।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 9.03.47 PM 1
लेकिन फिर बाद में वापसी करते हुए पंजाब टीम ने मैच समाप्ति के 5 मिनट पहले एक और गोल कर अपनी टीम को विजेता बना दिया।

इस तरह पंजाब की टीम ने 3–2 से कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम लिया।

फाइनल मैच और समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, एस पी अनुराग सुजानिया, नारकोटिक्स चीफ चंदा मैडम, एमपीएफए सेक्रेटरी अमित रंजन देब, एआईएफएफ सदस्य एच ओ नकवी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, दोनो दिवंगत खिलाड़ियों के पिताजी श्री रघुवीर सिंह मसराम और श्री परमानंद गिरवाल आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 9.03.48 PM

प्रथम पुरस्कार में पंजाब पुलिस टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 121000/–नकद दिए गए। उपविजेता तमिलनाडु टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 71000/– नकद दिए गए।

मेन ऑफ द मैच, मेन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का खिताब पंजाब के खिलाड़ी सरबजीत सिंह को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर का ईनाम तमिलनाडु के मुनीश वारन को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर तमिलनाडु के बालामुरूगण दिया गया, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर तमिलनाडु के खिलाड़ी राजीव को दिया गया।

संचालन मेहुल अग्रवाल ने किया और आभार गोपाल तनान ने व्यक्त किया।
आयोजन समिति अध्यक्ष खिलाड़ी उद्योगपति विनोद गर्ग , पार्षद ईश्वर सिंह चौहान , मुकेश कासट , अंकित मंडोवरा आदि ने खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया ।

इस नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति ने नगर पालिका, खेल एवम युवा कल्याण विभाग, अजय पाटीदार ठेकेदार, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन, बसंत शर्मा (जनपद अध्यक्ष) एवं मीडिया का आभार माना।
फुटबॉल टूर्नामेंट के मैचेस देखने बड़ी संख्या में दर्शकों और खेलप्रेमियों की उत्साह वर्धक उपस्थिति रही ।