Mandsaur News:जेसीबी से बिठाकर लोगों को शिवना नदी पार करा रहे हैं व्यक्ति पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्री सिंह

जेसीबी मशीन की ज़ब्त

Mandsaur News: जेसीबी से बिठाकर लोगों को शिवना नदी पार करा रहे हैं व्यक्ति पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर सिंह 

मंदसौर / गुरुवार रक्षाबन्धन के दिन जिले के नाहरगढ़ – बिल्लोद मार्ग पर शिवना नदी पुलिया पर तेज़ बहाव के बावजूद जेसीबी मशीन पर बिठाकर एक दर्ज़न से अधिक लोगों को दूसरी ओर लेजाने का जोखिम उठाया गया ।

रास्ते में जेसीबी मशीन डगमगाने लगी कोई जनहानि नहीं हुई पर बड़ा खतरा जेसीबी मशीन चालक ने लिया । ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की ।

कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि जेसीबी में बिठा कर लोगों को शिवना नदी पार पार कराने वाले व्यक्ति की विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। इसके साथ ही जेसीबी को जप्त किया गया है ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिए तत्काल निर्देश प्रदान हैं।

नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग बंद होने पर जान जोखिम में डालकर जेसीबी में लोगों को ओवर लोड पार कराया जा रहा था। यह कार्य गंभीर लापरवाही के साथ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा था। बताया गया है कि जेसीबी मशीन का मालिक सरपंच है ।

तहसीलदार श्री वैभव जैन द्वारा बताया गया कि नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग बंद वर्तमान स्थिति में चालू है। इसके साथ ही जेसीबी को नारायणगढ़ थाना प्रभारी द्वारा जप्त कर लिया गया है। जेसीबी के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ किया है ।