Mandsaur News: पिस्टल की नोंक पर व्यापारी से दो लाख की लूट, आरोपी फ़रार

मंदसौर । बीती रात समीपी ग्राम दलौदा के प्रगति चौराहा पर सनसनी फैल गई जब दो नकाबपोश आरोपियों ने पिस्टल की नोंक पर मालवा आयरन ट्रेडर्स से गल्ले में रखे 2 लाख 2 हजार रुपये उड़ा लिए ।
हड़कंप मचगया , पुलिस मौके पर पहुंची पर आरोपी फरार हो गये ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दलौदा – मंदसौर रोड पर स्थित हार्डवेयर शॉप पर व्यापारी फकरुद्दीन बोहरा के पुत्र अली असगर बोहरा एवं कर्मचारी पुष्कर पाटीदार एवं अन्य शटर बंद कर हिसाब मिलान कर रहे थे कि रात 8 बजे के दरम्यान बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल से दो नकाबपोश सड़क की सर्विस लाइन फांद कर दुकान पर आए शटर ऊंची कर शटर गिराई और पिस्टल तान दी ।
अली असगर से गल्ले की चाबी मांगी और काउंट किये नकदी रुपये 2 लाख 2 हजार 400 शर्ट में भरकर भाग खड़े हुए । एक ने पिस्टल अड़ाए रखी और दूसरे ने गल्ले से रक़म उठाई , जाते समय धमकी दी और शटर गिराकर मंदसौर रोड की और मोटरसाइकिल से भागे ।
आसपास के लोगों ने पीछा किया पर अंधेरे का लाभ लेकर फरार होगये ।
सारी वारदात सी सी टी वी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है ।
पीड़ित अली असगर की शिकायत पर पुलिस अधिकारी नरेंद्र सोलंकी , दलौदा चौकी प्रभारी संजीवसिंह परिहार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली । सी सी टी वी को देखा , नाकाबंदी भी की गई पर।समाचार जारी होने तक आरोपी फरार हैं ।
पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र पकड़े जायेंगे ।