Medical College Staff Will Also Perform Duty in Distt Hospital : मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को जिला अस्पताल में ड्यूटी देना होगी!

स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग अब एक, डीन के अधिकार बढ़ेंगे!

302

Medical College Staff Will Also Perform Duty in Distt Hospital : मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को जिला अस्पताल में ड्यूटी देना होगी!

Indore : स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग एक हो गया है। जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों से लिंक किया जा रहा है। इसलिए यहां के स्टाफ की सेवाएं अब जिला अस्पताल में भी ली जाएंगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कुल बजट में से 30% राशि को खर्च करने की अनुमति भी दी। कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पतालों का बजट अगले महीने कार्यसमिति की बैठक में मंजूर किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल शनिवार को इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहां उन्होंने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की।

बैठक में जानकारी दी गई कि लांड्री, लैब सर्विस को आउटसोर्स किया जाएगा। डॉक्टरों को इन सभी कामों की जिम्मेदारी नहीं दी जाना चाहिए। उन्हें क्लीनिकल पार्ट पर ही ध्यान देना चाहिए। विभाग के प्रमुख सचिव ने बैठक में कहा कि आपको चाहिए उसका पूरा प्लान बनाकर दीजिए। यह सामान मिलने से हमें कितनी पीजी सीट अतिरिक्त मिलेंगी।

डीन के अधिकार बढ़ सकते है, ताकि उन्हें फाइलें लेकर बार-बार भोपाल की दौड़ नहीं लगाना पड़े। ज्वाइंट डायरेक्टर को एमवायएच का अधीक्षक बनाया जा सकता है। एमवायएच व अन्य अस्पतालों के तीन मैनेजरों की नियुक्ति भी हो सकती है। प्रमुख सचिव ने बताया कि कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों का बजट डीन के कंट्रोल में रहेगा। सभी अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों को एक जगह पर बैठकर काम करना चाहिए। सभी अस्पतालों का बजट अलग करने की बजाय एक ही बजट रखना चाहिए। उन्होंने चेताया कि छोटा-छोटा सामान भी खरीदो तो उसका भी टेंडर करें। छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान तो खुद ही कर करना चाहिए।