Meri Policy Mere Haath : PM फसल बीमा योजना ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का इंदौर में राष्ट्रव्यापी शुभारंभ

आपदा से क्षतिग्रस्त फसलों की नुकसानी का किसानों को पूरा मुआवजा

1082

Indore : सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ (Nationwide launch of ‘Meri Policy Mere Haath’ campaign) आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर की अध्यक्षता में इंदौर से किया गया।

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान एक अनूठी पहल है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसियों की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर-ऋणी किसानों तक पहुंचना एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरूक करना है।

मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है, जब मध्यप्रदेश से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ (Implementation of PM Fasal Bima Yojana started) किया था।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 4.34.07 AM

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान के तहत गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे और किसानों को उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी उनके हाथ में पहुंचाई जाएगी।

नियमों को सरल बनाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत हाल ही में 7 हजार 618 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों के खाते में जमा कराया गया है। अकेले इंदौर जिले में ही 380 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। आपदा के समय RBC 6(4) के तहत साढ़े 10 हजार करोड़ का मुआवजा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 20 माह में किसानों के खाते में कुल 172894 करोड़ रुपए की राशि जमा (A total amount of Rs 172894 crore deposited in the account of farmers) कराई है। यह पहली बार है जब प्रदेश में इतनी बड़ी राशि किसानों के खाते में जमा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की लगातार चिंता कर रहे हैं। किसानों के कल्याण के लिये नवाचार कर अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ाया जा रहा है। अभी वर्तमान में 43 लाख हेक्टेयर रकबे में सिंचाई हो रही है, आगे यह रकबा 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 4.35.44 AM

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने अथक परिश्रम कर प्रदेश में रिकॉर्ड कृषि उत्पादन (Record agricultural production in the state) प्राप्त किया है।

इसके फलस्वरुप मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि इंदौर के बरलई में अपेरल रेडिमेड गारमेंट पार्क बनाया जाएगा।

इस पार्क में लगभग एक हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा। इससे लगभग 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

फसल बीमा योजना का संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश के इंदौर से ही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया था। तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन हो रहा है। हर किसान की जुबान पर इस योजना के लाभ की बात है।

उन्होंने कहा कि जैविक कृषि उत्पादन का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। जैविक उत्पादन के दाम भी किसानों को अच्छे मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश में जैविक खेती का रकबा बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप जैविक खेती के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अव्वल स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए जरूरी है कि खेती की लागत कम की जाए, किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब दाम मिले और खेती किसानी के लिए आधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जाए। इस दिशा में मध्यप्रदेश में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किए जा रहे हैं।

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान किसानों के लिए वरदान

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों का विकास राष्ट्र का विकास है। किसानों का विकास एवं प्रगति हमारा संकल्प है।

उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से 180 गांवों में नर्मदा जल पहुंचाने की योजना लाई गई है। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना प्रारंभ की गई है। सिंचाई सुविधा का विस्तार किया गया है।

गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आज से प्रारंभ ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान किसानों के लिए वरदान है।

समारोह में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के जीवन एवं फसल का कवच है। संकट आने पर फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा। पॉलिसी उनके पास होगी तो उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस तरह की योजना देश में पहली बार लागू की जा रही है।

मध्यप्रदेश बगैर ब्याज के ऋण देने वाला देश का पहला प्रदेश है। राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में साथ है। उनके दुख-दर्द को दूर करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

किसानों को संकट के समय संबल दिया है, आगे भी पूरी मदद की जाएगी। प्रदेश में वन ग्राम के किसानों को भी राजस्व ग्राम के किसानों की तरह लाभ दिया जा रहा है। चने की खरीदी मई के पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों खरीदी की सीमा को समाप्त किया गया है। मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था भी की गई है। किसानों को रियायती दर पर बिजली सिंचाई के लिए दी जा रही है। खेती अब लाभ का व्यवसाय बन रही है।