Milkey Way Land : मिल्की-वे टॉकिज की जमीन से कब्ज़ा हटाया

नगर निगम ने प्रशासन के साथ कार्रवाई की, कब्जे हटाए गए

568

Indore : एक सप्ताह पहले नगर निगम ने मिल्की-वे (Milkey Way) टॉकिज की भूमि का कब्जा लेने के लिए नोटिस जारी किया था। निगम ने कब्जाधारियों को सात दिन में जमीन खाली करने के निर्देश दिए थे।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नगर निगम ने टॉकीज की बेशकीमती 19,200 वर्ग फीट जमीन अपने कब्जे में ले ली है। अब यहाँ नगर निगम ने प्रशासन के साथ कार्रवाई की है।

सुप्रीम कोर्ट में मिल्की-वे टॉकीज के जमीन के संबंध में हुए फैसले में निगम के पक्ष में एक अपील का निराकरण करते हुए शासन द्वारा मिल्की-वे टॉकिज की जमीन की लीज निरस्त करने के फैसले को सही ठहराया गया था।

WhatsApp Image 2022 03 14 at 4.35.09 PM

नगर निगम के उपायुक्त सोलंकी के मुताबिक रूमी रागीना, बेप्सी रागीना, अरीना रागीना, पितीकाली सेठना, दिनीयाज सोहराब ईलावा सहित सभी कब्जाधारियों को इस भूमि को खाली करके आधिपत्य सौंपने के संबंध में ई-मेल, डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया था, इसके पश्चात अब वहां पर कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि मिल्की वे टॉकीज के बंद होने के बाद लीज ग्रहिता ने जमीन को अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों किराए पर दे दिया था।

किराए पर जमीन लेने के बाद कई लोगों ने पक्के निर्माण भी कर लिए थे। यहां पर अभी तक चाय नाश्ते की दुकानों के अलावा अन्य कई दुकानें भी संचालित हो रही थी।

इस वजह से लीज का उल्लंघन होने पर नगर निगम ने लीज निरस्त कर जमीन को अपने कब्जे में लिया।