साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी

448

साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी

 

तिरुवनंतपुरम: मोहम्मद शमी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से भी दुर्भाग्यवश बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक शमी अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर पिछली सीरीज में आए उमेश यादव को टीम में बरकरार रखा गया है। साथ ही टीम के लिए पिछले कुछ समय में शानदार खेल दिखाने वाले दीपक हुड्डा टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में एंट्री मिली है। ऐसे में विश्व कप के लिहाज से अब शमी और हुड्डा दोनों की राह मुश्किल हो गई हैं।

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर हो जाएंगे। उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे। मोहम्मद शमी पिछले एक साल यानी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारतीय टीम के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें इन दोनों सीरीज और विश्व कप के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया था। अब दोनों सीरीज से बाहर होने के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया जाने पर भी सस्पेंस खड़ा हो गया है।

शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर भी खड़े हुए सवाल!

एक सूत्र के मुताबिक कई रिपोर्ट में पहले ही सामने आ गया था कि, शमी को अभी पूरी तरह से मेडिकली फिट नहीं घोषित किया गया है। अभी उनको पूरी तरह फिट होने के समय की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बस इतना है कि सबकुछ ठीक नहीं है। वहीं उमेश यादव जिन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शमी का रिप्लेसमेंट बनाया गया था वह तिरुवनंतपुरम भी टीम के साथ पहुंच गए हैं। अब यह देखना होगा कि शमी स्टैंडबाय में भी बरकरार रहते हैं या उमेश को उनकी जगह 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाता है।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\