सीएम लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में एक लाख से अधिक आवेदन

369

सीएम लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में एक लाख से अधिक आवेदन

भोपाल. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में अब तक एक लाख 4 हजार 600 से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरे है।

योजना के दूसरे चरण के लिए दो दिन पहले ही पंजीयन शुरु हुआ है। अब तक 41 हजार 600 महिलाओं ने ऑनलाईन आवेदन किए है। ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदनों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है।

राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना में दो प्रमुख संशोधन किए है उसके बाद ये आवेदन लिए जा रहे है। पहले 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं ही इस योजना की पात्र थी और आवेदन कर सकती थी। अब आयु सीमा कम करते हुए 21 साल से 23 साल तक की आयु वाही महिलाओं को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ देने का निर्णय हुआ है।

एक दूसरा प्रमुख बदलाव यह हुआ है कि जिन परिवारों में चार पहिया वाहनों में ट्रेक्टर है अब वे भी इस योजना के तहत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। अब 21 से साठ वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसी लिए नये सिरे से आवेदन बुलाए जा रहे है। हर दिन हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे है। योजना आमजन के बीच काफी लोकप्रिय है।