Movie Tickets if Voter Slip is not Received : मतदाता पर्ची नहीं मिली, तो मिलेंगे फिल्म के 2 फ्री टिकट!

240

Movie Tickets if Voter Slip is not Received : मतदाता पर्ची नहीं मिली, तो मिलेंगे फिल्म के 2 फ्री टिकट!

मतदाताओं को 4 से 8 मई तक घर जाकर दी जाएगी मतदाता पर्ची!

Indore : जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को 4 से 8 मई के बीच घर-घर जाकर मतदाता पर्ची को वितरण किया जाएगा। अगर किसी मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं मिली ती इस बात की सूचना देने पर उन्हें फिल्म के दो टिकट फ्री दिए जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार हर मतदाता को उसकी मतदाता सूची प्रविष्टि की जानकारी एवं मतदान केन्द्र का विवरण दर्शाते हुए मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा मतदाता के निवास पर जाकर उपलब्ध कराई जाती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले के सभी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा चार दिन में मतदाताओं के निवास पर जाकर वितरित की जाएगी। सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण के लिए जिले के सभी बीएलओ को पाबंद किया गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनको निर्धारित अवधि तक मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा उनके निवास पर उपलब्ध नहीं कराई जाती, तो ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूचना पर्ची नहीं मिली वे अपना नाम, मोबाइल नंबर, विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केंद्र की जानकारी के साथ अपनी शिकायत व्हाट्सएप अथवा फोन पर दर्ज करा सकते है।

यह सूचना जिले की निर्वाचन हेल्पलाइन व्हाट्सएप नम्बर 9399338398 या लैंडलाइन नम्बर 0731-2470104, 0731-2470105 पर 10 मई को दर्ज कराई जा सकती है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण नहीं किया जाना पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सूचना सही पाए जाने पर मतदाता को शहर के सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिये दो फ्री मूवी टिकट बतौर इनाम दिए जाएंगे।