MP By-Election: Khandwa में 1 और रेगांव में 5 नामांकन निरस्त

585

Bhopal: मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज चुनाव आयोग ने सही पाए गए नामांकन पत्रों के बारे में जानकारी दी।

आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए जमा कराए गए 17 में से एक नामांकन में त्रुटि पाई गई और उसे निरस्त किया गया। अब खंडवा में 16 आवेदन सही पाए गए। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए सभी 11 नामांकन पत्र सही पाए गए! रेगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए 24 नामांकन पत्र की जांच के बाद 5 निरस्त किए गए। अब 19 लोग मैदान में बचे हैं।

जबकि, जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे गए सभी 9 नामांकन जांच के बाद सही पाए गए। लेकिन, 13 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे नामांकन पत्र वापसी के बाद उम्मीदवारी की अंतिम स्थिति सामने आएगी।