MP News: अवैध कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरों पर 20 हजार 257 प्रकरण दर्ज, 25 हजार 430 हुए गिरफ्तार,54 करोड़ की संपत्ति जब्त 

50 पर NDPS और 30 आरोपियों पर सफेमा में कार्यवाही, विधान सभा में CM डॉ मोहन यादव ने दी जानकारी

152

MP News: अवैध कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरों पर 20 हजार 257 प्रकरण दर्ज, 25 हजार 430 हुए गिरफ्तार,54 करोड़ की संपत्ति जब्त 

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया है कि मध्यप्रदेश में जनवरी 2019 से अप्रैल 2024 के बीच मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध राज्य सरकार ने कठोर कार्यवाही करते हुए 20 हजार 257 प्रकरण नारकोटिक्स ड्रग्सा एवं सायकोट्रापिक सब्सटैन्स प्रिवेंशन एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किए है। इन आरोपियों के पास से 11 लाख 5 हजार 659 किलोग्राम और 11 लाख 76 हजार 580 नग मादक पदार्थ जप्त करते हुए 25 हजार 430 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एमपी पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मादक पदार्थो के अवैध व्यापार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध इस अवधि में पचास आरोपियों पर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और तीस आरोपियों पर सफेमा के तहत कार्यवाही करते हुए 7 करोड़ 18 लाख 49 हजार 600 की चल सम्पत्ति और 46 करोड़ 96 लाख 31 हजार 637 रुपए की अचल सम्पत्ति सीजिंग और फ्रीजिंग की कार्यवाही की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस विधायक भवर सिंह शेखावत द्वारा पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। शेखावत ने पूछा था कि प्रदेश में जनवरी 2019 से नवंबर 2024 तक नशीली वस्तुओं, अवैध शराब कारोबार तथा सट्टा जुंआ व्यवसाय चरम पर रहा है इस कारण युवा पीढ़ी रास्ते से भटक रही है युवा पीढ़ी नशीले पदार्थ की आदी हो गई है इस अवैध व्यवसाय से परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे है। शासन ने इस अवधि में नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस अवधि में स्मैक के 1969, अफीम के 410, गांजे के 14 हजार 500, डोडा चूरा के बारह सौ, चरस के 86, गांजा पौधा के 643, अफीम के पौधे के 42, कैमिकल ड्रग के 1407, प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन मामलों में नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। नशा एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जनजागृति लाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा स्कू ल कॉलेजों और जनसामान्य के बीच नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों को शामिल कर रैली, बैनर, पोस्टर नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिताएं की जा रही है। इस अवधि में 27 हजार 27 नशामुक्ति जागृति कार्यक्रम आयोजित कर 23 लाख 13 हजार 63 विद्यार्थियों और नागरिकों को लाभान्वित किया गया।