MP News- FIR Against CMO: महिला सीएमओ के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

1298
Land Mafia:

भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बिजुरी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन पर दस्तावेजों में कूट रचना करने और फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान जैसे गंभीर आरोप हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले इस संबंध में बिजुरी नगर पालिका के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें उन्होंने सीएमओ पर दस्तावेजों में कूट रचना करने और फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे।

इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रारंभिक रूप से शिकायत सही पाए जाने पर और तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सीएमओ मीना कोरी के खिलाफ धारा 420, 46, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे जांच की जा रही है।