MP News: Why An IAS Officer Cuts Vein Of His Hand? आखिर SDM ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया?

2303

भोपाल: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के प्रभारी SDM IAS अधिकारी अभिषेक सर्राफ ने अपने हाथ की नस काट ली। हाथ की नस कटने के कारण काफी खून बह गया।
अधिकारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

SDM ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. इनकी हाल ही में अभी शादी हुई है.
29 साल के अभिषेक सराफ 2019 बैच के IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा SDM के प्रभार में है.

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से मिले एमएलसी रिपोर्ट में लगभग 3.50 इंच का घाव IAS अभिषेक सर्राफ के हाथ में पाया गया है. ड्यूटी डॉक्टर ने चोट को सेल्फ इंफ्लेक्टेड यानी स्वयं कारित बताया है. जिस कारण इस घटना की चर्चा जोरों पर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं की कमी को लेकर भी काफी नाराजगी जाहिर की. ड्यूटी डॉक्टर को आड़े हाथों लिया. जिस कारण वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे.
ताजा जानकारी के अनुसार एसडीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।