तिरंगे में लपेटा गया मुलायम का पार्थिव शरीर,3 बजे होगा राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार

724

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई के नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया है. यहां उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है. पंडाव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, जो ‘मुलायम सिंह अमर रहें’ के नारे लगा रहे हैं. बता दें कि मुलायम का दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही विदाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा . करीब 3 बजे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार होगा. सैफई में इसके लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई के लिए निकल गए हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है- ”श्री मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई के लिए प्रस्थान कर रहा हूं.”

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे.मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचेंगे. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केसीआर, कमलनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री भी यहां पहुंचेंगे.कांग्रेस  पार्टी अध्यक्ष  सोनिया गांधी ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा था कि समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ मौन हो गई.