Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन

482

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन

नई दिल्ली: हिंदी और उर्दू के विख्यात शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का रविवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने लखनऊ में अंतिम सांस ली. मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. हालांकि सरकार से नाराज़गी जताते हुए उन्होंने अपना अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया था.हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राना की नज्म ‘मां’ का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान है।

वह पिछले काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।राना को सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मुनव्वर राणा के निधन पर लोगों में शोक की लहर फैल गयी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है.

 

Action in 24 Hours: CM डॉ मोहन यादव के निर्देशों पर कलेक्टर ने 24 घंटे में की कार्रवाई, किया जेल और छात्रावास का निरीक्षण