नगर निगम बहुचर्चित लीज नवीनीकरण प्रकरण में आरोप प्रमाणित नहीं कर सका, दिनेश राठौड दोषमुक्त!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

1029

नगर निगम बहुचर्चित लीज नवीनीकरण प्रकरण में आरोप प्रमाणित नहीं कर सका, दिनेश राठौड दोषमुक्त!

Ratlam : तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बरखा दिनकर ने नगर निगम के सहायक वर्ग-3 दिनेश राठौड़़ को बहुचर्चित लीज नवीनीकरण मामले में दोषमुक्त कर दिया हैं। उनके खिलाफ अभियोजन शास्त्री नगर के भूखंड क्रमांक 167 की लीज का कूटरचना कर रमेश पिता चंद्रमणि मिश्रा के नाम पर नवीनीकरण करने का आरोप नगर निगम प्रमाणित नहीं कर पाया।

 

मामले में राठौड़ के अभिभाषक प्रवीण भट्ट ने बताया कि सहायक वर्ग-3 दिनेश राठौड़ पर दिनांक 7 अप्रैल 2015 को शास्त्री नगर के भूखंड क्रमांक 167 की लीज का खुद हस्ताक्षर करके नवीनीकरण करने का आरोप लगा था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तत्कालीन आयुक्त सोमनाथ झारिया की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 467,167, 193, 197 के तहत प्रकरण दर्ज कर 12 अगस्त 2016 को न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया था।

 

इस मामले में सत्र न्यायालय ने 40 पृष्ठों में 64 बिंदुओं का आदेश पारित किया हैं। इसमें आरोपी दिनेश राठौड़ को सभी धाराओं के आरोपों से संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करते हुए मामले से स्वतंत्र कर दिया गया हैं। बता दें कि कि शास्त्री नगर स्थित योजना क्रमांक 20 का उक्त भूखंड रमेश पिता चंद्रमणि मिश्रा को 15 नवंबर 1984 को लीज पर आबंटित किया गया था। इसका पट्टा 18 जून 1990 को संपादित कराया गया था। पट्टे के अनुसार लीज अवधि 31 मार्च 2014 को समाप्त हो गई थी और 1 माह में लीज अवधि बढाने की कार्यवाहीं की जाना थी, लेकिन रमेश मिश्रा ने करीब 1 वर्ष विलंब से 30 मार्च 2015 को आवेदन प्रस्तुत किया था। दिनेश राठौड़ पर इस आवेदन को आयुक्त की अनुमति के बिना भूखंड की मूल नस्ती उपलब्ध नहीं होने पर भी लीज होल्डर के साथ मिलकर धोखाधडी पूर्वक लीज नवीनीकरण को खुद के हस्ताक्षर कर जारी करने का आरोप लगा था।

 

इस मामले में उसे 13 जुलाई 2015 को निलंबित कर पुलिस को रिपोर्ट की गई थी। दिनेश ने इस मामले में अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव मेें झूठा प्रकरण बनाकर फंसाने का आरोप लगाया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान प्रकरण में उसकी पैरवी अभिभाषक प्रवीण भट्ट द्वारा की गई।