MY Model Hospital Will be Built : एमवाय को 600 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल बनाएंगे!

217

MY Model Hospital Will be Built : एमवाय को 600 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल बनाएंगे!

एमजीएम कॉलेज प्रशासन ने मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव सौंप दिया!

Indore : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमवायएच अस्पताल को 600 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल अस्पताल के रूप में बदले जाने की योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एमजीएम कॉलेज प्रशासन ने मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव सौंप भी दिया है। इसमें मौजूदा सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्टाफ व मरीजों से संबंधित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की बात है।

एमवायएच के पुराने भवन में जल निकासी और रिसाव की समस्याओं को ठीक करने, रंग और वार्ड की स्थिति में सुधार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तल मंजिल पर नौ ऑपरेशन थिएटरों को मॉड्यूलर ओटी में परिवर्तित किया जाएगा। पहली मंजिल पर एक नया ओटी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस परियोजना में मनोरमा राजे टीबी अस्पताल (एमआरटीबी) का नया निर्माण भी शामिल किया है। यहां पर अत्याधुनिक टीबी उपचार और प्रयोगशाला सुविधाओं वाला भवन बनेगा।

सुधार और जो नई सुविधाएं चाहिए

– एमवायएच भवन का नवीनीकरण और एक और ओटी कॉम्प्लेक्स विकसित करना।
– आपातकालीन कक्ष के लिए 200 बिस्तरों वाला ट्रामा सेंटर।
– एमआरटीबी अस्पताल का नया भवन व टीबी प्रयोगशाला।
– चाचा नेहरू बाल अस्पताल को 100 से बढ़ाकर 200 बिस्तरों का करना।
– आधुनिक एनआईसीयू और पीआईसीयू सुविधाएं।
– डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए आवास बनाना।
– बहुस्तरीय पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जाएगा।
– रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत करना।
– पीपीपी आधारित सीटी-स्कैन और एमआरआई सेवाओं को इन-हाउस सुविधाओं से बदलना।
– ब्लड बैंक को अपग्रेड करना।

प्रस्ताव शासन को भेजा गया

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित के मुताबिक, एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की योजना का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसे पीआईयू ने तैयार किया है। इसकी लागत करीब 500 से 600 करोड़ रुपये है। इसमें 200 बिस्तरों वाला ट्रामा, नया एमआरटीबी अस्पताल, बहु-स्तरीय आवासीय भवन व पार्किंग, एमवायएच का नवीनीकरण और अन्य का प्रस्ताव है।