Mysterious Crater : गोल आकार में धंस रही जमीन, गड्ढा बढ़ता देख गांव वाले डरे!

खंडवा जिले में भूगर्भीय धमाकों से पहले भी लोग डरे हुए

1107

Khandwa : जिला मुख्यालय से 68 किलोमीटर दूर धमनगांव के लोग इन दिनों एक भूगर्भीय घटना से भयभीत हैं। एक किसान सागर सिंह के घर के सामने की खाली जमीन में दो फ़ीट गोलाई का गड्ढा नजर आया, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक सप्ताह में यह गड्ढा बढ़कर 8 फीट का हो गया। इसके बाद गांव वाले डरे हुए हैं। खंडवा जिले में पहले भी कई बार भूगर्भीय धमाके सुनाई दिए हैं।

गड्ढे को देखकर लगता है कि इसे गोलाकार खोदा गया, लेकिन खुदाई की मिट्टी कहीं नहीं दिख रही। ग्रामीणों का कहना है कि यह अपने आप हुआ गड्ढा है, जिसकी गहराई का अंदाजा नहीं है। किसान सागर सिंह ने बताया कि मेरी उम्र 77 साल को गई है लेकिन अब तक ऐसी घटना नहीं देखी। तस्वीर देखने से यह लगता है कि जमीन अंदर की ओर धंस रही है। दिनों दिन साइज बढ़ने से गांव वाले ज्यादा परेशान हैं।
जहां पर यह गड्ढा हुआ, वह बढ़ता जा रहा है। इस रहस्यमयी घटना से ग्रामीण चिंतित और डरे हैं। धमनगांव में 19 जुलाई को किसान सागर सिंह ने अपने घर के सामने बड़ा सा गड्ढा देखा, तो चौंक गए। क्योंकि, सोमवार को दिन में ऐसा कुछ नजर नहीं आया था। शुरुआत में डेढ़-दो फीट का दिखने वाला यह गड्ढा 7 दिन में 8 फीट से अधिक हो गया तो ग्रामीण चिंतित हो गए।
शनिवार को पूर्व सरपंच गोपाल यादव ने विधायक नारायण पटेल को धमनगांव बुलाया। शाम 4 बजे विधायक नारायण पटेल यहां पहुंचे। ग्रामीणों से चर्चा के बाद उन्होंने SDM चंदरसिंह सोलंकी को घटनाक्रम बताया और भू-गर्भीय वैज्ञानिकों से बात करके टीम बुलाने के निर्देश दिए। SDM ने जल्द ही उनसे संपर्क की बात कही।

तीन साल पहले भी हुई हलचल
मोघट थाना अंतर्गत गोकुल गांव में तीन साल पहले एक सप्ताह तक गांव के पास के एक खेत में जमीन के अंदर हो रही हलचल से ग्रामीण डरे और सहमे रहे। खेत में लगातार जमीन के अंदर पानी के बुलबुले उठते रहे और धमाके हुए। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात तीन बजे भूगर्भीय हलचल हुई। कुछ घरों में देर रात बर्तन भी अचानक गिर रहे थे।