नायब तहसीलदार को घोड़े पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ दी गई विदाई

915

नायब तहसीलदार को घोड़े पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ दी गई विदाई

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिले के दबोह में पदस्थ नायब तहसीलदार का विदाई समारोह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा उनको घोड़े पर बैठाकर डीजे और गाजे-बाजों के साथ विदा किया। जिसके बाद मौजूद लोगों को सहभोज भी दिया गया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में शायद पहली बार इस तरह का विदाई समारोह किसी राजस्व अधिकारी का हुआ है।

दरअसल नायब तहसीलदार अमित दुबे विगत लगभग चार वर्षों से भिंड जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब आगामी चुनावों के चलते 26 जुलाई को उनका तबादला शिवपुरी कर दिया गया था। जिसके बाद दबोह नगर के मंगलम गार्डन में शुक्रवार देर शाम अमित दुबे का विदाई समारोह आयोजित किया गया।विदाई समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर व शाल और श्रीफल से सम्मानित भी किया। इसके बाद नायब तहसीलदार को दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठाकर दबोह नगर की सड़कों पर बारात की तरह डीजे और बैंड बाजे के साथ घुमाया गया। इस दौरान आगे चल रहे डीजे पर देशभक्ति के गीतों पर लोग नाच रहे थे।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 10.25.52 PM 1

विदाई समारोह के दौरान वरि. समाजसेवी नरेश उदैनिया ने कहा कि शासकीय सेवा में ट्रांसफर तो एक सामान्य प्रक्रिया है,जिसमें लोगों को आना-जाना भी पड़ता है। मगर अमित दुबे ने अपनी कार्य शैली से छोटे समय में ही समूचे क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बना ली।

इस मौके पर नायब तहसीलदार अमित दुबे ने कहा कि दबोह और आलमपुर की जनता ही नहीं अपितु समूचे जिले से मुझे बहुत सहयोग मिला और एक बेटे की तरह यहां के लोगों ने मुझे जो स्नेह दिया है वह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिसे मैं अपने साथ लेकर जा रहा हूं।

नायब तहसीलदार अमित दुबे अब शिवपुरी जिले के नरवर में अपनी सेवाएं देंगे। इस विदाई समारोह के दौरान दबोह थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौर, अजीत दुबे,अरुण गुर्जर, नेता वमनपुर, राजेन्द्र खेमरिया, रामेश्वर कौरव, सुरेश कौरव, मयंक उदैनिया, हरिशचन्द्र पाण्डेय, अर्पित गुप्ता, सुधांशु मुद्गल, मोहित गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, दिलीप चौधरी, आकाश कैन, अनुज गुर्जर, प्रफुल्ल दुबे, दिलीप कौरव, राजकुमार पटेल सहित लगभग दो सैकड़ा से ज्यादा लोग मौजूद रहे।