Nasal Vaccine : कब, कहां और कितने में लगेगी नेजल वैक्सीन, सरकार का खुलासा!

18 साल से ऊपर वालों को ही लग सकेगा नेजल वेक्सीन का डोज! 

811

Nasal Vaccine : कब, कहां और कितने में लगेगी नेजल वैक्सीन, सरकार का खुलासा!

New Delhi : कोरोना से मुकाबले को लेकर ये बेहद राहत देने वाली खबर है। महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को बूस्टर डोज के तौर पर ‘वैक्सीनेशन प्रोग्राम’ में शामिल कर लिया। साथ ही सरकार ने इसकी कीमतें भी निर्धारित कर दी। इस वैक्सीन को लगाने में किसी तरह का दर्द नहीं होगा।      भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपए और 5% जीएसटी होगी। अस्पताल इसमें अपना चार्ज जोड़ सकते हैं। सरकार ने नेजल वैक्सीन की कीमत तय की है और बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी। सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन की कीमत 325 रुपए तय की गई।    अभी यह वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट सेंटर्स पर ही मिलेगी। कंपनी प्राइवेट सेंटर्स पर इस वैक्सीन की कीमत 1200 रुपए रखना चाहती थी। इस वैक्सीन का वैज्ञानिक नाम BBV154 है और भारत बायोटेक ने इसे iNCOVACC नाम दिया है।

जनवरी के चौथे सप्ताह से उपलब्ध 
नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) अभी तक लगाई नहीं जा रही है। सरकार से कोविन पोर्टल पर लिस्ट करने की मंजूरी मिल गई। कुछ ही दिनों में यह वैक्सीन कोविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी और इसे बुक किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक वैक्सीन के प्राइवेट सेंटर्स पर पहुंचने की संभावना है और नेजल वैक्सीन जनवरी के चौथे हफ्ते से उपलब्ध होगी।

18 साल से ज्यादा को ही लगेगी 
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद यह 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। 18 साल से ऊपर के लोग, जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लिया है, वे इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। इससे पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी वैक्सीन स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लोगों को दी जा रही थी।

कैसे लगाई जाएगी नेजल वैक्सीन?
नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) इंट्रा नेजल (Intra Nasal) यानी नाक के जरिए ड्रॉप डालकर इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा।  वैक्सीन की 2-2 ड्रॉप नाक के दोनों छेद में डाली जाएगी।