गंभीर बीमारी ओनोमैटोमेनिया से जूझ रहे Naseeruddin Shah

1159
Naseeruddin Shah

गंभीर बीमारी ओनोमैटोमेनिया से जूझ रहे Naseeruddin Shah

नसीरुद्दीन शाह, जिन्हें हिंदी फ़िल्म उद्योग में अदाकारी का एक पैमाना कहा जाए तो शायद ही किसी को एतराज हो। नसीर की काबिलियत का सबसे बड़ा सुबूत है, सिनेमा की दोनों धाराओं में उनकी कामयाबी। नसीर का नाम अगर पैरेलल सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शामिल हुआ तो बॉलीवुड की मुख्य धारा या व्यापारिक फ़िल्मों में भी उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है।Naseeruddin Shah ओनोमैटोमेनिया (onomatomania) नामक बीमारी से पीड़ित हैं.समें व्यक्ति किसी खास शब्द या वाक्य पर फिक्स करता रहता है.

naseeruddin shah 710x400xt

नसीर ने कहा कि कोशिश करने पर भी उन्हें वो चैन से नहीं आने देता. Naseeruddin Shah हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे सम्मानित और पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने मोहरा, सरफरोश, ए वेडनेसडे और कई और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.इस स्थिति में व्यक्ति बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है। जब वह सोते हैं तब भी इस स्थिति में होते हैं।

ratna pathak shah naseerudd 1635223707174 1635223713301

उन्होंने इसका खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया है। Naseeruddin Shah को हाल ही में शाहिद कपूर की बहन की शादी में देखा गया, जहां वह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ पहुंचे थे। Naseeruddin Shah ने यूट्यूब चैनल चलचित्र टाक्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से जूझ रहा हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा।

1646584349

यह एक मेडिकल स्थित है। डिक्शनरी में आप इसे खोज सकते हैं।‘ बीमारी के लक्षण के बार में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘इस बीमारी में आप किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। इसकी कोई वजह नहीं होती। बस आपको यह सुनना पसंद होता है। मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इस स्थिति में होता है.

फिल्म समीक्षा:देखनीय झुंड

Wedding: राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी