बड़वानी में स्वच्छता को लेकर नया नवाचार, हर वार्ड के लिए बनाई टीम

814

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

 नगर पालिका का बड़वानी शहर में नया नवाचार, स्वच्छता को लेकर हर वार्ड के लिए बनाई गई टीम

बड़वानी: नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण मैं जब भाग लेते हैं तब विभिन्न पैरामीटर्स पर हम कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो उसी के चलते हमने एक कार्य योजना बनाई है।

प्रत्येक वार्ड में नगरपालिका के तीन-तीन कर्मचारी को हम लगाएंगे और वार्डों में प्रातः काल भ्रमण कर पार्षद को साथ में ले जाएंगे व वार्ड के दो चार एक्टिव लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेगी उनसे हम राय भी लेंगे जो काम हम कर रहे है।

वो काफी है या ना काफी है वार्ड में हमारी टीम देखेगी कि जैसा कि 20 तारीख से 26 तारीख तक सुशासन दिवस मनाया जाएगा उसमे विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित करना नालियों की स्थिति देखेंगे कोई ठोस अपशिष्ट नाली में तो नहीं पड़ा है नाली निरंतर बह रही या नहीं बह रही है।

कचरा गाड़ी जो हमारी डोर टू डोर जा रही है संग्रहित कचरा घर से जो संग्रहित कर रहे हैं वह घर से ही अलग अलग कर रहे है गीला सूखा कचरा और पॉलीथिन उसको देखना है प्रधानमंत्री आवास पेंशन है संबल योजना है इस प्रकार से पानी का प्रेशर कम तो नहीं आ रहा आपकी स्ट्रीट लाइट ठीक चल रहा है उसके बारे में जानकारी सीएम हेल्पलाइन में क्या शिकायत है।

प्रशासन के जितनी भी नई योजना है उसके बारे में जानकारी एकत्र करके और सप्ताह में 1 दिन उसी वार्ड में वार्ड वासियों के साथ में क्राइसेस मैनेजमेंटजैसी बैठक रखेंगे और जो भी सुझाव है उसमें हम लोग पॉजिटिव विचार करेंगे और काम करेंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कुशलसिंह डुडवे (नगर पालिका सीएमओ)-