फर्जीवाड़ा रोकने आधार की तरह बनेगा नया वोटर कार्ड

568

फर्जीवाड़ा रोकने आधार की तरह बनेगा नया वोटर कार्ड

भोपाल. राजधानी में वोटर कार्ड के फर्जीवाड़े सहित फोटो व अन्य जानकारी सही प्रदर्शित करने को लेकर अब नए तरीके से काम किया जाएगा। अब वोटर कार्ड आधार कार्ड की तरह दिखेगा, जिसमें सभी जानकारी साफ, स्पष्ट और पढ़ने लायक होगा। इसमें वोटर संख्या सहित कार्ड में 12 अंक होंगे। नए वोटर कार्ड में पुराने वोटर कार्ड का लोगो और नए कार्ड का स्कैनर लगाया जाएगा, जिससे फर्जीवाड़ा ना हो। बताया जा रहा है कि अब तक जो वोटर कार्ड गलत तरीके से बन जाते थे, वे अब नहीं बनेंगे। नए वोटर कार्ड का आकार भी बिल्कुल आधार कार्ड जैसा होगा।

अधिकारियों की मानें तो राजधानी में सबसे पहले नए वोटर कार्ड गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद बची हुइ विधानसभा क्षेत्रों में नए वोटर कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में अगस्त के शुरुआती दिनों से नए वोटर्स के नाम जोड़ने का काम शुरू होगा। यह काम आगामी एक महीने तक चलेगा। इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटरलिस्ट तैयार होगी। उसके आधार पर विधानसभा चुनाव में मतदाता मतदान करेंगे। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं।