No Fire Safety Arrangements : शहर के 3 व्यवसायिक भवन अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं पाए जाने पर सील!

जानिए, कौन से हैं वे तीन असुरक्षित भवन!

63

No Fire Safety Arrangements : शहर के 3 व्यवसायिक भवन अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं पाए जाने पर सील!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर की बहुमंजिला इमारतों और व्यवसायिक संस्थानों/भवनों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित कराये जा रहें है। अग्नि सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही तथा लेतलाली करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।

इस सिलसिले में भ्रमण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं पाये जाने पर शहर के तीन व्यवसायिक भवन सील किये गये हैं।

IMG 20240627 WA0095

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर घनश्याम धनगर ने बताया कि जिन व्यवसायिक भवनों को सील किया गया उनमें सपना संगीता क्षेत्र के विक्रम टावर और स्टाइल अप टॉवर तथा मधुमिलन क्षेत्र के ग्रेस कबीर टावर शामिल है।

शहर के बहुमंजिला इमारतों और व्यवसायिक संस्थानों/भवनों के मालिकों और संचालकों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने भवनों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध शीघ्र ही करा लें अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।