No Shutdown: भोपाल में अगले 3 दिन नहीं होगा शट डाउन, मिलेगी निर्बाध बिजली, जानिए वजह!

282

No Shutdown: भोपाल में अगले 3 दिन नहीं होगा शट डाउन, मिलेगी निर्बाध बिजली, जानिए वजह!

भोपाल : भोपाल शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी तीन दिनों तक शटडाउन नहीं लिया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर वृत्त भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि आगामी 28 मई मंगलवार तक शहर वृत्त भोपाल अंतर्गत किसी प्रकार का शटडाउन नहीं लिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से यह अपील की है कि उपभोक्ता अपने घरों में जरूरत के अनुसार ही बिजली उपकरणों का उपयोग करें। विद्युत उपकरणों को अनावश्यक चालू न रखें। इससे ऊर्जा की बचत हो सकेगी। ऊर्जा की बचत करने से इस भीषण गर्मी में न केवल विद्युत व्यवधानों में कमी आएगी वरन विद्युत देयकों में भी बचत होगी।