अब एम्स की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेगा शुगर और फैट फ्री भोजन

मरीजों के लिए प्रति थाली 48 रुपए से 200 रुपए करने की तैयारी, वित्त विभाग के पास पहुंचा प्रस्ताव

160

अब एम्स की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेगा शुगर और फैट फ्री भोजन

भोपाल। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब पोष्टिक भोजन देने की तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव बनाकर चकित्सा शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट वित्त विभाग को भेज दिया है, उम्मीद है कि जल्द ही इस पर मुहर भी लग जाएगी। बताया जा रहा है कि अगर प्रति थाली बजट 200 रुपए होता है तो मरीजों को एम्स की तर्ज पर भोजन दिया जाएगा। यहां मरीजों को उनकी सेहत के मुताबिक लो प्रोटीन-हाई प्रोटीन से लेकर रिच काबोर्हाइड्रेट वाला खाना मिलेगा। ये शुगर फ्री और फैट फ्री भी होता है। मैन्यु में मिलेट्स, नट्स, फ्रूट, वेजिटेबल के साथ 45 तरह के व्यंजन शामिल हैं।

0 वर्तमान में काफी कम है बजट

दरअसल, सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन का बजट बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अब अस्पतालों में प्रति मरीज प्रति थाली 200 रुपए दिया जाएगा।

मालूम हो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज के लिए रोज 48 रुपए के हिसाब से बजट तय है। इस राशि से मरीज को सुबह का नाश्ता दोपहर और रात का पौष्टिक खाना उपलब्ध कराना होता है। 48 रुपए में दो समय का भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराना बहुत मुश्किल होता है। यही वजह है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

0 बीस साल में सिर्फ 20 रुपए बढ़ा बजट

सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन का बजट को लेकर कोई महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी नहीं हुई। करीब 20 सालों में प्रति मरीज महज 20 रुपए ही बढ़ाए गए है। 2023 में सरकार द्वारा भोजन के लिए प्रति थाली 24 रुपए ही मिलते थे। 2018 तक 40 रुपए और 2018 में इसे 48 रुपए कर दिया गया।