Home Minister Narottam Mishra’s Two Days Visit In Delhi : आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले, क्या है सियासी मायने

दिल्ली में दो दिन की सक्रियता से भाजपा राजनीति गरमाई

1204

Home Minister Narottam Mishra’s Two Days Visit In Delhi

New Delhi : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज भी भोपाल नहीं लौटे!
वे कल से दिल्ली में हैं। उन्हें कल रात को ही लौटना था लेकिन वह आज रात को वापस भोपाल के लिए रवाना हुए हैं और कल सुबह भोपाल पहुंचेंगे।

माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए ही वे रुके थे और अंततः आज उनकी उनसे मुलाकात हो गई।

बताया गया कि नरोत्तम मिश्रा की JP Nadda से मुलाकात होने के बाद ही वे आज रात ट्रेन से वापस लौट रहे हैं। नई दिल्ली में दो दिन की उनकी सक्रियता के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

गृह मंत्री के भोपाल न लौटने से आज प्रमोशन में आरक्षण संबंधी मंत्री समूह की महत्वपूर्ण मीटिंग दो बार टली। भोपाल न पहुंचने की वजह से नरोत्तम मिश्रा आज शाम 7 बजे बजट को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई विधायक दल की अहम बैठक में भी शामिल नहीं हो सके। गृह मंत्री को मंगलवार रात की ट्रेन से ही भोपाल लौटना था, पर बताते हैं कि एन-वक़्त पर उन्होंने इसे भी कैंसिल किया। क्योंकि JP Nadda से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी और उन्हें संकेत मिले थे कि शायद बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो जाएगी।

बुधवार को भी उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना चाहा, पर समय न मिलने पर वे लौटने वाले थे! पर दिन में निकलते निकलते राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय से मिलने की सूचना मिलने पर फिर रुक गए! कल मंगलवार को वे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले थे।

पहले से तय दो महत्वपूर्ण बैठकों में आज नरोत्तम मिश्रा के उपस्थित नहीं होने से भोपाल में सियासी माहौल गरमा गया है। क्योंकि, वे जब भी दिल्ली जाते हैं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ जाती है। कुछ दिन पहले भी वे दतिया से अचानक चार्टर प्लेन से दिल्ली गए थे। उस दिन भी उनके जाने को लेकर मामला गरमाया था। कुछ वैसा ही मामला आज भी है। लेकिन, इस बार उनका दो दिन दिल्ली में रहना सिंधिया, नड्डा के अलावा अरविंद मेनन से मिलने को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इन मुलाकातों के आगामी दिनों में क्या परिणाम निकलेंगे और क्या होगा, अभी इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है? राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।