हिंदी चिकित्सा शिक्षा विमोचन का आनलाइन हुआ शुभारम्भ

1200 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की

594

हिंदी चिकित्सा शिक्षा विमोचन का आनलाइन हुआ शुभारम्भ

रतलाम : गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की पुस्तकों के विमोचन के ऑनलाइन प्रसारण का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम के काॅलेज कान्फ्रेंस हॉल लेक्चर थियेटर में संपन्न हुआ।

IMG 20221016 WA0083

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन डाॅ.जितेन्द्र गुप्ता तथा विशेष अतिथियों मे श्रीमती जमुना भिड़े(सी.ई.ओ.जिला पंचायत), अभिषेक गहलोत(अपर कलेक्टर) तथा जिला शिक्षा अधिकारी रहे।

इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम के 475 मेडिकल स्टूडेंट,530 जिले में अध्ययनरत 11 वीं तथा 12 वीं के छात्र छात्रा,कार्यरत 96 चिकित्सा शिक्षक व फैकल्टी, 125 नर्सिंग पैरामेडिकल एवं लिपिकीय संवर्ग तथा 25 विशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति के साथ संयुक्त रूप से 1200 से अधिक लोगों द्वारा कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए

आयोजन को सफल संपन्न किया।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम के हिंदी में भी संचालित होने से विद्यार्थीयों में खासा उत्साह दिखाई दिया।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।