Online Payment in Post Office : इंदौर GPO में भी अब QR स्कैन सुविधा!

646

Indore : डाकघरों में जन सामान्य की सुविधा के लिए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। डाक विभाग भी नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाकर कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। शहर के GPO स्थित पोस्ट ऑफिस और सिटी हेड ऑफिस में बुकिंग काउंटर पर QR Code लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक UPI के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

इससे ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा होने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। डिजिटल भुगतान सुविधा शुरू होने से अब डाकघरों में नकदी की झंझट खत्म हो गई है। इससे डाकघर में ग्राहकों को फुटकर रुपयों की समस्या से राहत मिल जाएगी और काउंटर पर बैठे डाक सहायक को रुपयों के लेनदेन से छुटकारा मिलेगा ही, समय की भी बचत होगी।

हालांकि, नकद रकम देकर डाक वस्तुओं की बुकिग का कार्य पूर्व की भांति होता रहेगा। केश के दौरान खुले रुपए को लेकर हमेशा समस्या बनी रहती थी, खुले रुपए नहीं होने के कारण रेवेन्यू टिकट दिया जाता था, जो ग्राहकों के किसी काम का नहीं था।

प्रबंधक श्रीनिवास जोशी ने बताया कि डिजिटल भुगतान के लिए डाकघरों के बुकिग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसका प्रयोग कर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा।

पत्र, पार्सलों की बुकिंग के दौरान काउंटर क्लर्क द्वारा प्रेषक व प्राप्तकर्ता की सभी जानकारी दर्ज करने के उपरांत ग्राहक को रकम बताई जाएगी और क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने को कहा जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी यूपीआई पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे डाक-पे, गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम, अमेजन-पे आदि के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।