Operation Ajay : इजरायल की पहली फ्लाइट से 212 भारतीय सुरक्षित लौटे!

अभी भी इजराइल में 18 हजार भारतीय फंसे, सभी को निकालने का अभियान!

356

Operation Ajay : इजरायल की पहली फ्लाइट से 212 भारतीय सुरक्षित लौटे

 

New Delhi : इजरायल में युद्ध के हालात के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसे ‘ऑपरेशन अजय’ नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत पहली फ्लाइट भारत आ गई। इससे 212 भारतीय स्वदेश लौट आए। अनुमान है कि इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय हैं। इनमें ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स हैं।
इजरायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय दूतावास डेटा तैयार कर रहा है। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यात्रियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर चुना जा रहा है। यात्रियों को स्‍वदेश लाने का खर्च मोदी सरकार उठा रही है। इज़रायल से पहली फ्लाइट जब नई दिल्‍ली पहुंची, तो इन लोगों की अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

IMG 20231013 WA0032

बहुत से लोग जो हमास के हमले से पहले ही इज़रायल से लौटने की योजना बना चुके थे। लेकिन, इज़रायल पर अचानक 7 अक्‍टूबर को हुए हमले के बाद एयर इंडिया ने वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। एयर इंडिया ने अभी तक फ्लाइटों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया नहीं है। ऐसे में इज़रायल में फंसे लोगों के पास भारत लौटेने का कोई जरिया नहीं था। लेकिन, अब भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारतीयों को स्‍वदेश लाने का अभियान शुरू कर दिया।
इज़रायल से लौटे एक स्टूडेंट के मुताबिक, हम भारत सरकार के आभारी हैं, सभी छात्र थोड़ा घबरा गए थे। अचानक हमने भारतीय दूतावास के माध्यम से प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए कुछ अधिसूचना और लिंक देखे, जिससे हमारा मनोबल बढ़ा। हमें लगा जैसे भारतीय दूतावास हमारे साथ खड़ा है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी राहत थी और फिर हमारी मुसीबतें दूर होती चली गईं। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत संचालित विशेष उड़ान में सवार होने के लिए तेल अवीव हवाई अड्डे पर छात्रों सहित भारतीयों की अभी भी लंबी कतार है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दूतावास का ट्वीट विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक संदेश के बाद आया, जिसमें बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की गई थी. जयशंकर ने लिखा है ‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’