Operation Prahar: शातिर अपराधी का फार्म हाउस ध्वस्त

998
Operation Prahar: शातिर अपराधी का फार्म हाउस ध्वस्त

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●एन्टी माफिया अभियान में छतरपुर पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत एक और फार्महाउस हुआ ज़मींदोज़..

●छतरपुर पुलिस, प्रशासन, जनपद एवं नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी..

●शातिर अपराधी अब्दुल समीर उर्फ भैया कार्टर का सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध फॉर्म हाउस किया गया ध्वस्त..

छतरपुर: मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशव्यापी एन्टी माफिया अभियान में छतरपुर जिले की कार्यवाहिया लगातार जारी है। सभी माफिया गुंडों के अवैध निर्माण और कब्जे वाली संपत्तियों की जानकारी लेकर उन्हें ध्वस्त करने एवं शहर को माफिया मुक्त करने के लिए छतरपुर पुलिस प्रतिबद्ध है।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि छतरपुर के अब्दुल समीर उर्फ़ भैया कार्टर जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है। इनमें एक हत्या, चार हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। शातिर अपराधी पिछले दिनों कोतवाली थाना अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में फरार भी चल रहा है। आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सटई थाना अंतर्गत कसार गांव में अवैध रूप से निर्मित आलीशान फार्म हाउस जिसका उपयोग अपराधी अपनी अवैध गतिविधियों के संचालन और फरारी काटने के लिए करता था, पुलिस, प्रशासन, जनपद एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी ताकि शहर को माफिया मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।