Orphan Child : अब हर अनाथ बच्चे का जिम्मा सरकार उठाएगी, CM का एलान

CM ने कहा 'कोविड के साथ प्रदेश के सभी अनाथ बच्चों को हम अकेला नहीं छोड़ सकते!'

494

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि सिर्फ कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चे ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी अनाथ बच्चों की देखरेख का जिम्मा सरकार उठाएगी। कोविड के चलते अनाथ हुए बच्चों के अलावा भी जो अनाथ बच्चे हैं, उन्हें हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकते! इसलिए सरकार समाज के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की शिक्षा, आश्रय और आहार की व्यवस्था, जीवन व्यापन की संपूर्ण व्यवस्था करेगी।                                                                IMG 20220531 WA0119

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी एक योजना बहुत जल्द सामने आएगी। जितना समाज का सहयोग मिलेगा वो ठीक, नहीं तो सरकार पूरी व्यवस्था को निश्चित तौर पर करेगी। अगर पिता कमाऊ हैं और चला गया, घर में कोई नहीं है, इस मामले में बहुत गंभीरता से विचार करके बहुत संवेदनशील फैसला करेंगे। हम ऐसे बच्चों को नहीं छोड़ सकते जो मजबूर और परेशान हों, उस पर भी हम फैसला कर रहें हैं।

वे नरसिंह वाटिका में ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन’ एवं मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा के लाभार्थी बच्चों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कभी नहीं समझना कि हमारा कोई नहीं है। आपके साथ मामा है, पूरी सरकार है। हम बच्चों के अभिभावकों की कमी तो पूरी नहीं कर सकते, लेकिन इतना तो कर ही सकते हैं कि इनकी जिंदगी के कठिन मोड़ को आसान बना सके और बेहतर मार्ग के लिए इन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

कोविड का दौर बड़ा ही भयानक था। अभिभावकों को खोने का दर्द मैं भी समझ सकता हूं। मैंने भी बचपन में अपनी मां को खोया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की 5 हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि लगातार जारी रहेगी। साथ ही नि:शुल्क अनाज भी दिया जाना जारी रहेगा। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि खूब पढ़ना, हिम्मत मत हारना, आगे बढ़ाना, सरकार हर कदम पर आपके साथ है। राह में कोई रोड़ा नहीं आने देंगे, सभी जरूरतें पूरी करेंगे ताकि टैलेंट को पंख लगते रहे।

 

मामा से मिलने की इच्छा हुई पूरी

कार्यक्रम के दौरान 12 साल की उम्र में कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाभार्थी बिटिया तनिष्का ने जब मुख्यमंत्री को बताया कि जब वह 10 साल की थी, तब से उनसे मिलने की इच्छा थी। मुख्यमंत्री ने उनके सपने के बारे में पूछा, तो तनिष्का ने बताया कि वह जज बनना चाहती है। मुख्यमंत्री बोले मेहनत करो सरकार साथ है। उन्होंने कहा कि अब से मैं हर साल इस बिटिया से मिलूंगा। अन्य लाभार्थी शिखा ठाकुर, खुशी कुशवाह, आकाश सिंह ने मुख्यमंत्री और सरकार को दु:ख की घड़ी में योजनाओं के माध्यम से सहारा देने के लिए आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।