Panchayat Elections: पंचायत चुनाव ने जोर पकड़ा, नामांकन जमा करने वालों की संख्या बढ़ी

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। जिला पंचायत सदस्य के लिए महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। पंचायत चुनाव को लेकर अब धीरे धीरे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

जिपं सदस्य के लिए आज 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। वार्ड क्र 02 से मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल, वार्ड क्र 03 से प्रियंका रूपसिंह डामोर ग्राम पिथनपुर, सावित्री सरदारसिंह डाबर ग्राम पलासडी, वार्ड क्र 04 से मानसिंह परमार ग्राम रूपारेला, बाबूसिंह सिंगार ग्राम आंबा माछलिया, लाखनसिंह वसुलिया ग्राम सरावा, रमेश भूरिया ग्राम सरावा, वार्ड क्र 6 से जोहरसिंह सेमलिया ग्राम छापरखण्डा, वार्ड क्र 07 से मकन सुरमाल डामोर ग्राम काकनवानी, मनु पुनीया डामोर, वार्ड क्र. 08 से सुषमा राजेश वसुनिया ग्राम नाहरपुरा, वार्ड क्र. 10 से रमीला भूरिया ग्राम बावड़ीपाल, वार्ड क्र. 11 से सुशीला रूपसिंह बारिया ग्राम सजेली नरसिंहपुरा, पल्लवी रमेश कटारा ग्राम तलावली, शीला राजू डामोर ग्राम गुजरपाड़ा और वार्ड क्र. 12 ये शारदा अमरसिंह डामोर ग्राम तलावपाड़ा ने अपने समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन पत्र जमा किया।

जिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया उनमें ऐसे अभ्यर्थी भी है जो स्वयं या परिवार के सदस्य पूर्व में जिला एवं जनपद पंचायत में पदाधिकारी रह चुके हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2022 04 12 at 8.32.00 PM
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!